Andre Russell IPL Mini Auction 2026: आंद्रे रसेल के लिए IPL Auction में होने वाली है मारा-मारी, मुंहमांगी कीमत पर खरीद लेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी

Last Updated:November 18, 2025, 11:44 IST
Andre Russell IPL Mini Auction 2026: 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल के लिए कई फ्रेंचाइजी जोर लगाएंगी. कोलकाता नाइटराइजर्स से रिलीज होने के बाद बीते 12 सीजन में वह पहली बार नीलामी में उतरेंगे. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर पर मोटे पैसे लग सकते हैं.
आंद्रे रसेल
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक क्रिकेटर्स में से एक आंद्रे रसेल को रिटेन न करके कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. इसका मतलब ये कि अब रसेल साल 2014 के बाद पहली बार ऑक्शन में जाएंगे. बीते 12 सीजन से यह कैरेबियन ऑलराउंडर केकेआर का अहम हिस्सा था. ऐसे में अब जब कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया है तो कई फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर के पीछे जाएगी.
16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में लोअर ऑर्डर के विस्फोटक बैटर और विकेटटेकर मीडियम पेसर को मुंहमांगी कीमत मिलनी तय है. ऐसे में चलिए आपको उन तीन टीम के बारे में बताते हैं, जो रसेल पर दांव लगा सकती हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्सऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स आंद्रे रसेल को दोबारा अपनी टीम में लेने की कोशिश कर सकती है. केकेआर को बीते 12 सीजन में रसेल ने ऐसे अनगिनत मैच जिताए, जहां हार तय थी. रसेल का रिप्लेसमेंट मिलना असंभव है. वह सदी में एक बार पैदा होने वाले क्रिकेटर्स में एक हैं. खड़े-खड़े मैदान से बाहर छक्का मारने की क्षमता विरले ही बल्लेबाजों में होती है. वैसे तो आंद्रे रसेल की फीस 12 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्हें रिलीज करने से फ्रेंचाइजी को नीलामी के लिए अतिरिक्त 18 करोड़ रुपये मिल गए हैं, क्योंकि पिछले साल वह केकेआर के टॉप रिटेन प्लेयर थे, जिनकी कीमत 18 करोड़ रुपये थी. और अब यह राशि टीम के पर्स में जमा हो चुकी है. केकेआर 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच में रसेल को दोबारा खरीद सकती है.
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर भी मारामारी हो सकती है.
चेन्नई सुपरकिंग्सकेकेआर (64.30 करोड़) के बाद अगर सबसे बड़ा पर्स लेकर कोई टीम उतर रही है तो वह चेन्नई सुपरकिंग्स (43.40) है. ऐसे में आंद्रे रसेल पर सीएसके की भी नजर होगी. सैम करन को रिलीज करने के बाद चेन्नई को एक विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत है, इस स्पॉट पर रसेल से बेहतर विकल्प भला और कौन हो सकता है. रसेल की गेंदबाजी और बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चेन्नई के प्लान में सटीक बैठ सकती है. रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में सीएसके का लोअर ऑर्डर कमजोर साबित हो सकता है. धोनी भी सिर्फ इक्का-दुक्का गेंद खेलने ही क्रीज पर आते हैं. चेपॉक की धीमी पिच पर अक्सर बल्लेबाज अटकते हैं, ऐसे में रसेल की मसल्स पावर और लॉफ्टेड शॉट्स उन्हें घातक बनाती है. साथ ही साथ 2-3 ओवर की गेंदबाजी एक्स फैक्टर देती है.
रसेल के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर को भी केकेआर ने रिलीज किया है.
लखनऊ सुपरजायंट्सडेविड मिलर को रिलीज करने और शार्दुल ठाकुर को मुंबई से ट्रेड करने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विस्फोटक फिनिशर की सख्त जरूरत है. कप्तान ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श जैसे खतरनाक खिलाड़ियों के साथ अगर आंद्रे रसेल भी लखनऊ सुपरजायंट्स में आ जाते हैं तो टीम बेहद संतुलित और खतरनाक हो जाएगी. आंद्रे का 200+ स्ट्राइक रेट वाली हिटिंग क्षमता किसी भी मैच को सिर्फ 10 गेंद में पलट सकती है. लखनऊ 22.95 करोड़ के साथ ऑक्शन में आएगी. बाकी टीम के बजट को देखते हुए इतना तो साफ है कि रसेल को लेकर असल लड़ाई कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ही होगी.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 11:44 IST
homecricket
IPL: आंद्रे रसेल के लिए मारा-मारी तय, मुंहमांगी कीमत पर खरीदेगी 3 फ्रेंचाइजी!



