andrea jeremia health reason movies career break rare autoimmune disease sa

हैदराबाद: तमिल फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस एंड्रिया जेरमिया को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं. वो सिर्फ तमिल ही नहीं, बल्कि तेलुगु, मलयालम और हिंदी ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर हैं. युगानिकि ओक्कुडु (Karthi starrer) से तेलुगु में डेब्यू करने वाली एंड्रिया ने तड़का में सुनील के साथ भी काम किया था.
क्यों छोड़ी फिल्मों की दुनिया?फैंस को झटका तब लगा जब इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में रहते हुए फिल्मों से दूरी बना ली. अफवाहें उड़ने लगीं कि उनकी फिल्मों से दूरी की वजह कोई लव अफेयर या ब्रेकअप है.
बीमारी ने बदला जिंदगी का रास्ताहाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एंड्रिया ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए चौंकाने वाला सच बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें एक रेयर बीमारी Autoimmune Skin Condition है. इस बीमारी की वजह से उनकी आइब्रो और बाल सफेद हो जाते हैं. बता दें कि ऑटोइम्यून डिजीज में इम्यून सिस्टम गलती से ऑर्गन्स और टिशूज़ के हेल्दी सेल्स को अटैक करता है. 80+ ऑटोइम्यून डिजीज़ेस हैं, जो किसी भी बॉडी पार्ट को अफेक्ट कर सकती हैं. जैसे, अलोपेसिया एरेटा जो स्किन को अफेक्ट करके बाल गिरने का कारण बनता है.
मेंटल स्ट्रेस बना वजहएंड्रिया ने यह भी बताया कि इस बीमारी के कारण उनकी बॉडी पर कई जगह निशान (scars) बन गए हैं. उन्होंने माना कि ये हालत मेंटल स्ट्रेस के कारण हुई. हालांकि, वो इस बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट ले रही हैं.
फैंस के लिए बड़ा खुलासाएंड्रिया ने कहा कि उनकी हेल्थ को लेकर मीडिया में गलत बातें लिखी गईं, जैसे कि वो प्यार में धोखा मिलने की वजह से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन असली वजह उनकी बीमारी है.
राम्भा की बेटी की खूबसूरती ने सबको चौंकाया! क्या बनेंगी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा?
सोशल मीडिया पर वायरलएंड्रिया की हेल्थ को लेकर यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस अब उनके साथ सहानुभूति जता रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Tags: Special Project
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 10:43 IST