Andrew Strauss marries girlfriend 18 years younger: इंग्लैंड पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने दूसरी शादी रचा ली. स्ट्रॉस की दूसरी वाइफ उनसे उम्र में 18 साल छोटी है.

Last Updated:December 22, 2025, 23:40 IST
Andrew Strauss Wedding: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने 48 साल की उम्र में शादी रचाई. स्ट्रॉस की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली वाइफ का लंग कैंसर से निधन हो गया था. ऐसे में पहली वाइफ की निधन के करीब 7 साल बाद स्ट्रॉस ने खुद से 18 साल छोटी एंटोनिया लिनिअस-पीट से शादी रचाई है.
एंड्रयू स्ट्रॉस ने रचाई दूसरी शादी
नई दिल्ली: पहली वाइफ की कैंसर से निधन के बाद करीब 7 साल बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने दूसरी शादी रचाई है. स्ट्रॉस ने खुद से 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की. स्ट्रॉस की दूसरी वाइफ का नाम एंटोनिया लिनिअस-पीट है, जिनकी उम्र 30 साल है. स्ट्रॉस और एंटोनिया की ये शादी साउथ अफ्रीका के ऐतिहासिक शहर फ्रांसहोएक में एक निजी समारोह में 17 दिसंबर को हुआ.
इस खास मौके पर स्ट्रॉस के दोनों बेटे सैमुअल और लुका भी मौजूद थे. बता दें कि 29 दिसंबर 2018 को स्ट्रॉस की पहली वाइख रूथ का लंग कैंसर के कारण निधन हो गया था. पहली वाइफ के निधन के बाद वह लंबे समय तक अकेले रहे, लेकिन पिछले दो साल से वह एंटोनिया को डेट कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने शादी रचा ली. शादी को बेहद निजी रखा गया था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. यही कारण है कि स्ट्रॉस ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज के दौरान वहां मौजूद नहीं दिखे.
कौन हैं स्ट्रॉस की वाइफ एंटोनिया
एंटोनिया लिनिअस-पीट फिलहाल एक आर्ट एडवाइजरी कंपनी की डायरेक्टर हैं. इससे पहले वह एक पीआर एग्जीक्यूटिव थीं. वह हांगकांग में पली-बढ़ी हैं और विल्टशायर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई है. दो साल पहले किसी कार्यक्रम के दौरान एंटोनिया और स्ट्रॉस की मुलाकात हुई थी, उसके बाद से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.
एंड्रयू स्ट्रॉस
पहली वाइफ ने नाम पर फाउंडेश चलाते हैं स्ट्रॉस
इंग्लैंड के लिए 231 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी पहली वाइफ रूख के नाम एक फाउंडेशन भी चलाते हैं. स्ट्रॉस ने 2019 में रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन की स्थापना की थी. इस फाउंडेशन का उद्देश्य उन परिवारों की मदद करती है जिन्होंने कैंसर के कारण माता-पिता को खो दिया है. इसके अलावा यह स्मोकिंग नहीं करने वालों में होने वाले फेफड़ों के कैंसर पर रिसर्च के लिए फंड जुटाती है.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 23:40 IST
homecricket
48 की उम्र में दूल्हा बना ये क्रिकेटर, 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी



