‘अंगद मेरे बॉयफ्रेंड से मिले..’ नेहा धूपिया की लव स्टोरी में ट्विस्ट, प्यार में हुई प्रेग्नेंट, 2 दिन में की शादी

Last Updated:May 11, 2025, 23:44 IST
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 11 मई को अपनी शादी की 7वीं एनिवर्सरी मनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंगद से नेहा तब मिली थीं जब वे किसी और से रिलेशनशिप में थीं.
हाइलाइट्स
नेहा धूपिया ने अंगद को अपने बॉयफ्रेंड से मिलवाया थाअंगद ने बिना किसी की परवाह किए अपनी फीलिंग्स बयां कींफिर शादी के लिए उन्होंने नेहा के आगे घुटने नहीं टेके
नई दिल्लीः नेहा धूपिया और अंगद बेदी भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कपल्स में से एक हैं. दोनों अपने काम के साथ-साथ बच्चों की केयर को भी सही तरह से करते हैं. नेहा धूपिया साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता अंगद बेदी और नेहा धूपिया शादी की 7वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. साथ नेहा धूपिया की मोहक प्रेम कहानी दोस्ती से रोमांस में बदल जाने की कहानी है. 2018 में हुई सरप्राइज वेडिंग ने उनके सफर की शुरुआत की. आज अंगद अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो आइए उनकी प्यारी प्रेम कहानी पर एक नजर डालते हैं.
इस खास मौके पर अंगद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पत्नी को मजेदार अंदाज में विश किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘एक-दूसरे के साथ खीझ के सात साल पूरे हो गए.’ पति अंगद ने मजेदार अंदाज में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया अक्सर मजेदार पोस्ट एक-दूसरे के साथ शेयर करते रहते हैं. अंगद को उनके 42वें जन्मदिन की शुभकामना भी नेहा ने खास अंदाज में दी थी. अभिनेत्री ने अंगद से कहा था कि वो वादा करती हैं कि हमेशा उनका साथ देंगी. इसके साथ ही नेहा ने अंगद को सरल अंदाज में फोन से दूर रहने की नसीहत भी दे दी थी.