राजस्थान के आंगनबाड़ी बनेंगे हाईटेक! अब बच्चों को मिलेगा आरओ पानी, चिल्ड्रन पार्क और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं

Last Updated:October 29, 2025, 14:21 IST
Sikar News Hindi : राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्र अब हाईटेक स्कूलों की तरह बनेंगे. सीकर जिले के 85 केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां बच्चों को आरओ पानी, चिल्ड्रन पार्क, एलईडी लाइट, पंखे और साफ-सुथरे क्लासरूम जैसी सुविधाएं मिलेंगी. विभाग का लक्ष्य है कि अब छोटे बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों पर बराबर ध्यान दिया जाए.
सीकर : राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अब हाईटेक स्कूलों की तरह होने वाले हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह ही कई बड़ी सुविधा मिलने वाली है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को भी अब आरओ का पानी और खेल के उपकरण सहित कई सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सीकर जिले के 85 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया है. इन्हें आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा.

विभाग के अनुसार इन आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरओ और चिल्ड्रन पार्क जैसी कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मीटर, बिजली फिटिंग पंखे, एलईडी बल्ब व शौचालयों में वाटर फिटिंग की जाएगी. चयनित केंद्रों पर बाल चित्रकारी, स्वच्छ पानी की टंकी, रसोई घर में स्लैब लगवाना, छत की दरारों की मरम्मत, टूटे दरवाजे, खिड़की व फर्श सुधारने जैसे कार्य भी किए जाएंगे, ताकि शिक्षा लेने के लिए आने वाले बच्चों और कार्यरत महिला कार्मिकों की सुविधाओं में विस्तार किया जा सके.

अन्य केंद्रों की भी सुध ले विभाग: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वर्तमान में सीकर जिले में करीब 2139 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है इनमें कई केंद्रों पर बेसिक सुविधाओं का अभाव है. बिजली-पानी जैसी व्यवस्थाएं भी चरमराई हुई हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई भवन तो किराए के मकानों में चल रहे हैं. उनके किराए की राशि भी विभाग की ओर से समय पर नहीं दी जा रही है.

महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यवाहक उपनिदेशक सुनील जांगिड़ ने बताया कि सीकर जिले के 85 आंगनबाड़ी केंद्रों को आर्दश केंद्र बनाया जाएगा. बजट के अनुसार मिली राशि से इन केंद्रों पर सुविधाएं जुटाई जाएंगी. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. इससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को काफी अधिक फायदा होगा. उन्होंने बताया कि उनके शिक्षा प्रणाली में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. क्रिएटिव तरीके से बच्चों को पढ़ने पर अधिक ध्यान दियाजाएगा.

केंद्रों की मरम्मत व रंगरोगन का काम भी होगा: आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने के लिए विभाग ने जरूरत के हिसाब से बजट जारी किया है. केंद्रों की मरम्मत के काम भी होंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुछ केंद्रों की मरम्मत और रंगरोगन का काम भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा इसमें विधायक व सांसद कोष से भी काम होगा. जरूरत पड़ी तो जनसहयोग से भी काम करवाया जाएगा.

बच्चों को सुविधा मिलेगी: आपको बता दे कि अभी आंगनबाड़ी केदो में बच्चों को खाने के साथ-साथ खेल के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है. ऐसे में अभी उन्हें अन्य कई सुविधाएं भी विभाग में सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. आंगनबाड़ी कैंद्रों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा कहीं बदलाव भी किया जा रहे हैं. नहीं बतलाओगे तहत बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है.
First Published :
October 29, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
सीकर के आंगनबाड़ी बनेंगे स्मार्ट क्लास सेंटर,बच्चों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं



