Rana Sanga Controversy : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुस्सा बरकरार, राजस्थान में दर्ज हुआ केस

Last Updated:March 24, 2025, 07:10 IST
Rana Sanga Controversy: राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद राजस्थान समेत देशभर में लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. इस मामले को लेकर राजस्थान श्रीगंगानगर में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ केस दर्ज किया …और पढ़ें
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर राज्यसभा में अभद्र टिप्पणी की थी.
हाइलाइट्स
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ केस दर्ज हुआ.राणा सांगा पर टिप्पणी से देशभर में गुस्सा.राजस्थान के नेताओं ने सुमन की कड़ी निंदा की.
श्रीगंगानगर. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से वीर सपूत राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर सांसद सुमन के खिलाफ राजस्थान के श्रीगंगानगर में केस दर्ज कराया गया है. यह केस श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में वकील प्रताप सिंह शेखावत ने दर्ज करवाया है. इसमें कहा गया है कि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सपा सांसद ने महान योद्धा राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
शेखावत की ओर से पुलिस को दिए गए परिवाद में सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196 और 197 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं इस मामले को लेकर प्रबुद्ध व आम लोगों समेत राजनीति से जुड़े दिग्गज नेताओं ने जबर्दस्त आक्रोश जताया है. सुमन के विवादित बयान को लेकर रविवार को दिनभर सोशल मीडिया में भी निंदा का दौर चलता रहा. सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह खाचरियावास तक ने कहा कि राजस्थान इस तरह से अपने वीरों का अपमान सहन नहीं करेगा.
राठौड़ बोले- ये लोग अपनी आत्मा देश के दुश्मनों को बेच चुके हैंराजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये लोग अपनी आत्मा देश के दुश्मनों को बेच चुके हैं. ये दीमक हैं जो आपकी चौखट को खोखली करने में लगे हैं. राठौड़ ने कहा कि यह सिर्फ बयान नहीं है बल्कि राष्ट्र के सम्मान पर हमला है. राणा सांगा साहस और स्वाभिमान के जीवंत उदाहरण हैं. उनके शरीर पर 80 घाव थे लेकिन वे 100 से ज्यादा युद्ध लड़े. राठौड़ ने कहा कि राणा सांगा ने सुल्तानों को धूल चटाई और बयाना में बाबर को हराया था. बाबर को राणा सांगा ने नहीं बल्कि लोधी के चाचा ने ही बुलाया था. भारत का इतिहास राणा सांगा जैसे वीरों के शौर्य से लिखा गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा भी बरसे थे सुमन परसुमन के बयान को लेकर शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने भी कहा था कि इस बयान के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि सुमन का यह बयान माफी के लायक भी नहीं है. राणा सांगा के वंशजों ने भी कहा कि सांसद पहले इतिहास पढ़ें और फिर बात करें.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 07:10 IST
homerajasthan
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुस्सा बरकरार, राजस्थान में दर्ज हुआ केस