अजमेर में वकील की मौत से भड़का गुस्सा, सड़कों पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

Last Updated:March 07, 2025, 15:15 IST
Ajmer News : अजमेर में जानलेवा हमले के बाद हुई वकील की मौत से उनके साथियों का गुस्सा भड़क गया. वकील समुदाय सड़कों पर आ गया है. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जानें क्या है पूरा मामला.
आक्रोशित वकीलों की अधिकारियों से पहले दौर की वार्ता विफल हो गई है.
हाइलाइट्स
अजमेर में वकील की मौत से भड़का गुस्सा.वकील समुदाय ने सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन.पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, 12 थानों की पुलिस तैनात.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में मारपीट के बाद हुई एक वकील की मौत से वकील समुदाय भड़क उठा है. बार एसोसिएसन ने वर्क सस्पेंड कर दिया है. पुलिस और प्रशासन को इस मामले तत्काल कार्रवाई करने और मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा नहीं होने पर अजमेर शहर को बंद करने की चेतावनी दी गई है. वकीलों और आमजन के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. शहर में कई जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वकीलों के गुस्से को देखते हुए पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं.
बीते 2 मार्च को पुष्कर के बूढ़ा पुष्कर मार्ग पर वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में जाखेटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका अजमेर जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा था. वारदात के पांचवें दिन गुरुवार देर रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जाखेटिया की मौत की खबर फैलते ही वकील समुदाय भड़क उठा और वह सड़कों पर आ गया.
मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे वकीलवकीलों ने शव लेने से इनकार दिया और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. हालात को देखते हुए संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा डीआईजी ओमप्रकाश अस्पताल पहुंचे. उन्होंने उनको समझाने की कोशिश की लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़ गए. उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी, ठेका बंद करने और मुख्य आरोपियों की मांग कर रखी है. पुलिस ने मामले में अभी तक नौ आरोपियों को पकड़ लिया है. वकीलों ने चेतावनी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे अजमेर बंद करवाएंगे. पहले दौर की वार्ता में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है.
12 थानों की पुलिस को मोर्चरी पर की तैनातमोर्चरी के बाहर अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ और अजमेर रेवेन्यू बार एसोसियेशन के सभी वकील मौजूद हैं. हालात को भांपते हुए एडीएम सिटी और एएसपी के साथ जिले के 12 थानों की पुलिस को मोर्चरी पर तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन जैसे तैसे करके इस मामले को शांत करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
पुलिस ने तीन और आरोपी दबोचेथानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया यह घटना 2 मार्च की रात की है. जाखेटिया अपने घर से डीजे बंद करवाने नेडलिया रोड पर गए थे. इसी दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. वर्तमान में उनका इलाज अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चल रहा था. राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी शक्ति सिंह और हेमराज मेघवाल के साथ पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी आरोपी पिछले चार दिनों से फरार थे. आरोपी पुष्कर के पास कानस गांव के रहने वाले हैं.
तीन दिन से चल रहा है विरोध प्रदर्शनशक्ति सिंह को थार जीप के साथ तिलोरा बायपास रोड से पकड़ा गया है. अन्य दो आरोपियों को बूढ़ा पुष्कर से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले छह अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. जाखेटिया से मारपीट के बाद पिछले तीन दिन से अजमेर की रिवेन्यू कोर्ट, जिला न्यायालय और पुष्कर सहित अलग-अलग स्थान पर कार्य बहिष्कार भी जारी है. उचित कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं. इस मामले में एक आरोपी अभी तक फरार चल रहा है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
अजमेर में वकील की मौत से भड़का गुस्सा, सड़कों पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन