कोटा में मर्डर पर मचा बवाल, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर बोला धावा, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें

Last Updated:April 11, 2025, 14:38 IST
Kota News: कोटा में गाड़ी साइड में करने के विवाद में गुरुवार देर रात को मैकेनिक सुरेंद्र यादव की चाकू से हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद परिजनों ने आज अस्पताल में हंगामा मचा दिया. वहां भारी भीड़ मौजूद…और पढ़ें
कोटा में अस्पताल में हंगामा करते लोग.
हाइलाइट्स
कोटा में मैकेनिक की चाकू से हत्या.परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में अहिंसा सर्किल के पास देर रात एक मैकेनिक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने वर्कशॉप मालिक पर भी हमला कर घायल कर दिया. गाड़ी साइड में हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और मैकेनिक की जान ले ली. मर्डर की इस वारदात के बाद आज कोटा में बवाल मच गया. परिजनों ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
मृतक के आक्रोशित परिजनों और समाज के लोगों ने शुक्रवार को सुबह आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और अपनी मांगों को लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के आगे डेरा डाल दिया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा किया. उन्होंने अस्पताल के गेट का शीशा तोड़ दिया. हालात को देखते हुए एडिशनल एसपी, एडीएम सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. उन्होंने लोगों से समझाइश की कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. इसके चलते अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
गाड़ी साइड में करने को लेकर हुआ था विवादपुलिस के अनुसार हत्या का शिकार हुआ युवक सुरेंद्र यादव (35) श्रीनाथपुरम सेक्टर का निवासी था. सुरेन्द्र की गुरुवार देर रात को गाड़ी साइड में करने की बात को लेकर एक शख्स से मामूली विवाद हो गया था. उसी दौरान दौरान कार सवार चार-पांच बदमाश आए और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. सुरेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. वारदात के बाद आरकेपुरम और महावीर नगर सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. महावीर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हालात तनावपूर्ण बने हुए हैंउसके बाद शुक्रवार को सुबह समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए. वे अपनी मांगों पर अड़ गए और नारेबाजी करने लगे. बाद में वहां कांग्रेसी नेता राखी गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए. उन्होंने धरना प्रदर्शन का समर्थन किया. परिजन 50 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं. वे जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 14:38 IST
homecrime
कोटा में मर्डर पर मचा बवाल, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर बोला धावा