Angry mother hanged innocent son and daughter in banswara committed suicide herself heart wrenching incident rjsr
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा (Banswara) जिले के आंबापुरा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के छपरिया ग्राम पंचायत के रूपारेल गांव में एक महिला ने शादी समारोह में हुये विवाद के बाद अपने दो बच्चों को फांसी (Hanged) पर लटका दिया और खुद भी फांसी पर झूल गई. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने रात को तीनों शवों को बांसवाड़ा में महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आंबापुरा थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि घटना रूपारेल गांव में शनिवार रात करीब 9 बजे हुई थी. पुलिस को इसके बारे में रात करीब 9.30 बजे टेलीफोन से सूचना मिली थी. इस पर पुलिस रूपारेल गांव पहुंची. वहां एक घर में महिला और उनके दो बच्चों के शव पड़े हुए थे. महिला का पति गायब था. जांच में सामने आया कि महिला का नाम सजना था. वह रूपारेल निवासी रमन की पत्नी थी. उसके पास ही उसकी 6 वर्षीय बेटी गीता और 4 वर्षीय बेटे का शव पड़ा हुआ था.
1 बेटे और बेटी को लेकर घर आ गई थी सजना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनके पड़ोस में शादी समारोह था. वहां शनिवार को नोतरा का क्रार्यक्रम था. रमन का पूरा परिवार उस शादी समारोह में गया था. वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया बताया जा रहा है. विवाद को लेकर सजना काफी गुस्सा हो गई थी. सजना अपने एक बेटे और बेटी को लेकर घर आ गई थी. जबकि उसका पति रमन और एक बेटा वहीं रह गया था.
परिजनों तीनों को उतारा फंदों से
बताया जा रहा है कि सजना ने घर आकर पहले अपने बेटे और बेटी को फांसी लगाकर मार डाला. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर पर झूल गई. उसके बाद जब उसका दूसरा बेटा लौटा तो उसने तीनों को फांसी के फंदे पर लटकते देखा। इस पर वह भागकर अपने पिता को बुलाकर लाया। बाद में किंवाड़ तोड़कर परिजनों ने तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
पुलिस अभी तक नहीं पहुंची किसी नतीजे पर
शव देखने के बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में ही रमन इतना घबरा गया कि वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रात को सजना के पीहर पक्ष को बुला लिया. परिजनों व अन्य को बुलाकर के पूछताछ की तो पता चला कि रमन घबरा कर मौके से भाग गया है. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस ग्रामीणों और मृतका के परिजनों से पूछताछ करने में जुटी है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
आपके शहर से (बांसवाड़ा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banswara news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news