बैटरी खराबी से नाराज ई-रिक्शा चालक बोला “सुनी नहीं शिकायत”, जोधपुर में शोरूम के बाहर ऑटो को लगाई आग

Last Updated:December 29, 2025, 16:17 IST
E-Rickshaw Driver Set His Auto On Fire : जोधपुर में सोमवार दोपहर पांचवीं रोड पर बजाज शोरूम के बाहर ई-रिक्शा चालक ने गुस्से में अपने वाहन को आग लगा दी. घटना का पूरा वीडियो चालक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. शोरूम और पुलिस दोनों घटना की जांच में जुट गए हैं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : जोधपुर में सोमवार दोपहर पांचवीं रोड स्थित बजाज शोरूम के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ई-रिक्शा चालक ने गुस्से में अपने ही वाहन को आग लगा दी. खास बात यह रही कि उसने पूरी घटना का मोबाइल से लाइव वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक खुद पेट्रोल डालते हुए नजर आ रहा है और कुछ देर बाद ऑटो को आग के हवाले कर देता है.
घटना में जलते ऑटो से उठती लपटें देखकर आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों में दहशत फैल गई. सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई और राहगीरों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. वहीं मौके पर मौजूद एक महिला ऑटो में आग लगते ही रोती-बिलखती नजर आई. जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक का नाम मोहन बताया जा रहा है. उसका कहना था कि ऑटो की बैटरी में बार-बार खराबी आ रही थी और शोरूम पक्ष उसकी समस्या सुन नहीं रहा था. नाराज होकर उसने यह कदम उठाया.
शोरूम संचालक का दावा, ऑटो में नहीं थी कोई खराबीउधर, बजाज शोरूम संचालक हरीश भंडारी ने बताया कि संबंधित ऑटो में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. मोहन अपनी गाड़ी 60 किलोमीटर से ज्यादा चला चुका है. वह बात-बात में नई गाड़ी की मांग कर रहा है, जबकि कंपनी पॉलिसी के तहत ऐसा संभव नहीं, भंडारी का कहना है कि जांच में वाहन की रेंज करीब 140 किलोमीटर तक मिली है, जो सामान्य है. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरलपुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी अभी जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून को हाथ में लेने के बजाय संबंधित विभाग या प्रशासन से शिकायत करें.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 15:47 IST
homerajasthan
जोधपुर: ई-रिक्शा चालक ने बजाज शोरूम के बाहर ऑटो जलाया, वीडियो वायरल



