arandi oil cure for many diseases relief of Periods and Piles

Last Updated:April 15, 2025, 13:47 IST
अरंडी का तेल कब्ज के इलाज में एक प्राकृतिक रेचक के रूप में काम में लिया जाता है. इसके अलावा बालों की ग्रोथ बढ़ाने और डैंड्रफ कम करने में सहायक होता है. वहीं, रूखी त्वचा को नमी देने और दाग-धब्बे कम करने में मदद …और पढ़ेंX
अरंडी के बीज
हाइलाइट्स
अरंडी का तेल आयुर्वेद और घरेलू उपचार में उपयोगी है.कब्ज, जोड़ों के दर्द और डैंड्रफ में अरंडी का तेल लाभकारी है.अरंडी के पत्ते दर्द और सूजन में राहत देते हैं.
जयपुर:- प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ऐसा ही एक पौधा है अरंडी, यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा है. इसके बढ़ते औषधीय गुणों के कारण किसान अब इसकी खेती भी करने लगे हैं. जून-जुलाई के महीने में अरंडी के पौधों की बुवाई की जाती है. इस पौधे के बीज से अरंडी का तेल निकाला जाता है, जो आयुर्वेद, घरेलू उपचार और कॉस्मेटिक उत्पादों में बहुत उपयोगी होता है.
आयुर्वेदिक वैद्य विनोद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि अरंडी का तेल कब्ज के इलाज में एक प्राकृतिक रेचक के रूप में काम में लिया जाता है. इसके अलावा बालों की ग्रोथ बढ़ाने और डैंड्रफ कम करने में सहायक होता है. वहीं, रूखी त्वचा को नमी देने और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है.
अरंडी के आयुर्वेदिक फायदेअरंडी का आयुर्वेद में विशेष महत्व है. इसके बीज, तेल, पत्ते और जड़ सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. वैद्य विनोद कुमार ने बताया कि अरंडी का तेल वात दोष को शांत करता है, जिससे जोड़ों का दर्द और गठिया संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है. इसके अलावा रात को एक चम्मच गर्म पानी या दूध के साथ लेने से कब्ज दूर होती है. वहीं, अरंडी के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा पर लगाने से फोड़े-फुंसी, एक्ज़िमा और खुजली में राहत देते हैं. अरंडी का तेल बालों की जड़ों को मज़बूत करता है, डैंड्रफ को कम करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है.
मासिक धर्म की समस्या में सहायकवैद्य विनोद कुमार ने Local 18 को बताया कि अरंडी के तेल की हल्की मालिश पेट के निचले हिस्से में करने से मासिक धर्म में दर्द में आराम मिलता है. इसे बवासीर के मस्सों पर लगाने से सूजन और जलन में राहत मिलती है. अरंडी की पत्तियों को गर्म करके बांधने से सूजन और दर्द में आराम मिलता है. पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में भी अरंडी के पत्तों का उपयोग होता है. दर्द से राहत के लिए रात के समय अरंडी के पत्तों पर तेल लगाकर दर्द वाली जगह पर बांदा जाता है, जिससे राहत मिलती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 13:47 IST
homelifestyle
पीरियड्स और बवासीर जैसी दिक्कत में कारगर है ये पत्ता, कई आयुर्वेदिक फायदे
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.