‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दिखेंगे अनिल कपूर, पहली बार बनेंगे होस्ट, शेयर किया BTS वीडियो
नई दिल्ली. अनिल कपूर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के होस्ट के रूप में नजर आने को तैयार हैं. एक्टर ने इस शो की कमान संभालने के लिए कमर कस ली है. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की स्ट्रीमिंग से पहले दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब, मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता बढ़ाते हुए बिहाइंड द सीन्स (BTS) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मेगास्टार को टीजर की शूटिंग करते हुए दिखाया गया है.
शूटिंग के बीच में, अनिल कपूर ने बातचीत की और कुछ रैपिड फायर सवालों के भी जवाब दिए. रैपिड फायर राउंड में एक्टर से खुद को एक होस्ट के रूप में वर्णित करने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘अमेजिंग’. उनसे रियलिटी शो के बारे में बताने के लिए कहा गया,जिस पर उन्होंने कहा, ‘रॉ एंटरटेनमेंट’. उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह उन लोगों में से नहीं हैं, जो रूल्स में विश्वास करते हैं, और बताया कि शो कैसे ‘वास्तविक, रॉ और मजेदार’ होने वाला है.