anil Kumble angry on Indian batters: जज्बा नहीं दिखा पाए भारतीय बल्लेबाज… अनिल कुंबले का फूटा गुस्सा

Last Updated:November 24, 2025, 22:09 IST
anil Kumble angry on Indian batters: अनिल कुंबले भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने काफी खराब बल्लेबाजी की. जंबो ने कहा कि ऐसा लगा कि भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी लक्ष्य का पीछा करने की सोच थी जो टेस्ट मैच में ऐसा नहीं होता.
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने.
नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से अनिल कुंबले भी दुखी हैं. गुवाहाटी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिए. जिसके बाद कुंबले का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के 288 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के रवैये की आलोचना की. जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लगातार तीसरे दिन दबदबा बनाने वाली अपनी टीम की तारीफ की.
भारतीय टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 201 रन पर आउट हो गई. छह फुट आठ इंच लंबे मार्को यानसेन ने 93 रन बनाने के बाद 48 रन देकर छह विकेट चटकाए. कुंबले ने जियो स्टार से कहा ,‘मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी काफी खराब थी. टेस्ट क्रिकेट के लिये जरूरी जज्बा और संयम नहीं था. कुछ अच्छी गेंदें फेंकी गई लेकिन बल्लेबाज कठिन स्पैल के लिए तैयार नहीं थे.’ पहला टेस्ट जीत चुके दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे.
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने.
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा ,‘ऐसा लगता है कि जल्दी लक्ष्य का पीछा करने की ही सोच थी जो टेस्ट मैच में अवास्तविक है. इतने बड़े स्कोर तक धीरे धीरे ही पहुंचा जाता है. भारत ने उस तरह का जज्बा ही नहीं दिखाया.’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज स्टेन ने कहा कि ऐसा कम ही होता है कि विदेशी टीम भारत में तीन दिन तक दबदबा बनाये रखे.
बकौल कुंबले ,‘यह कम ही देखने को मिलता है कि भारत में विदेशी टीम का इस तरह लगातार तीन दिन दबदबा रहे. गुवाहाटी में उनकी रणनीति और उस पर अमल करने का तरीका भारतीयों पर भारी पड़ा.’ कप्तान ऋषभ पंत सहित प्रमुख बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैए से अपने विकेट इनाम में देने के कारण भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई. जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में मजबूत शिकंजा कसकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.
अपनी पहली पारी में 489 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रन की बढ़त हासिल की. उसने भारत को फॉलोऑन देने की बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित समझा. उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 314 रन की हो गई है. खराब रोशनी के कारण जब तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब एडेन मार्क्रम 12 और रयान रिकलेटन 13 रन पर खेल रहे थे. भारत का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था लेकिन इसके बाद उसने 27 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए. पिच से कभी कभार उछाल और थोड़ा टर्न मिल रहा है पर वह अभी भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है लेकिन अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल कर अपने विकेट इनाम किए.इनमें मुख्य रूप से साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत शामिल हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 22:09 IST
homecricket
जज्बा नहीं दिखा पाए भारतीय बल्लेबाज… अनिल कुंबले का फूटा गुस्सा



