Entertainment
animal box office collection sunday day 38 prediction ranbir kapoor mo | Animal Box Office: ‘एनिमल’ ने संडे को मचाई तबाही, 38वें दिन तूफानी कमाई के साथ हुई सक्सेस पार्टी

मुंबईPublished: Jan 07, 2024 06:52:22 pm
Animal Box Office Collection Day 38 Prediction: ‘एनिमल’ फिल्म के 38वें दिन के आंकडे़े आ गए हैं। फिल्म रविवार को महाकाय कलेक्शन कर सकती है।
एनिमल ने संडे को किया इतने करोड़ का कलेक्शन
Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 38 दिन हो चुके हैं। हर दिन फिल्म के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। करोड़ों कमाने वाली फिल्म अब लाखों में कलेक्शन कर रही है। पर फिर भी एनिमल कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। अब रणबीर कपूर से लेकर तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ‘एनिमल’ की पूरी स्टार कास्ट सक्सेस पार्टी कर रही है और एनिमल फिल्म ने शनिवार को भी शानदार कमाई की थी वहीं अब रविवार के भी Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं।