Animal Box office Collection tuesday Day 12 Prediction ranbir kapoor | Animal Box office Prediction: ‘एनिमल’ ने 12वें दिन मचाई तबाही, मंगलवार को कलेक्शन बना तहलका

मुंबईPublished: Dec 12, 2023 03:43:17 pm
Animal Box office Collection Day 12 Prediction: ‘एनिमल’ के मंगलवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म खिड़की तोड़ कमाई कर रही है।
‘एनिमल’ के मंगलवार के आंकड़े
Animal Box office Collection Day 12 Prediction: मंगलवार को एनिमल (Animal) को रिलीज हुए 12दिन हो चुके हैं। ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म अपने इंटिमेट सीन्स और बोल्ड सीन्स की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है। एनिमल की टिकट के रेट चाहे ज्यादा हों। उसका क्रेज कम नहीं हो रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर का ‘अल्फा मेल’ किरदार दिखाया गया है। यह फिल्म अपने पहले दिन ही इतिहास रच चुकी है और लगातार 9 दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अब 12वें दिन भी एक नया कीर्तिमान गढ़ रही है। Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इससे पता चल रहा है कि फिल्म की जल्द 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।