Animal Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर एनिमल ने काटा बवाल, ‘जवान-गदर 2’ को छोड़ा पीछे, रणबीर के करियर की बिगेस्ट ओपनर
मुंबईः रणबीर कपूर स्टारर साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास बात तो ये है कि रणबीर कपूर ने अपनी हालिया रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. एनिमल को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. अब खबर है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. तो चलिए यहां जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ के साथ खाता खोला है.
कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ का रणबीर कपूर के फैंस के बीच शुरुआत से ही बज बना हुआ था, जिसे देखकर कहा जा रहा था कि फिल्म रिलीज के पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली है और कई बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने कमाल दिखाया था और अब रिलीज के पहले दिन भी इसने बवाल काट दिया है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के अनुसार, रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने रिलीज के पहले ही दिन 61 करोड़ काकलेक्शन किया है.
इसमें फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50 करोड़ और तेलुगु में फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके अलावा फिल्म के तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन ने मिलकर 1 करोड़ कलेक्ट किया है. इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए हैं. इसी के साथ एनिमल रणबीर कपूर के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बन गई है. इसके पहले ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा ने ओपनिंग डे पर 36 करोड़ कलेक्ट किए थे और संजू ने 34.75 करोड़ कलेक्शन के साथ खाता खोला था.
इस साल की बिगेस्ट ओपनर्स की बात करें तो इससे पहले शाहरुख खान की ‘जवान’ ‘पठान’, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ सबसे आगे थीं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डीमरी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में 5 कट लगाते हुए सीबीएफसी ने इसे A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म शनिवार और रविवार को कितनी कमाई करती है.
.
Tags: Animal, Bollywood, Bollywood news, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 09:42 IST