Entertainment
Animal Collection is blast on box office but what is word alpha male i | Animal की तूफानी कमाई के बीच चर्चा में आया ‘अल्फा मेल’ शब्द, Google पर भी हो रहा सर्च

मुंबईPublished: Dec 09, 2023 02:17:27 pm
Animal Box Office: ‘एनिमल’ फिल्म में इंटीमेंट सीन्स के अलावा एक और चीज है जो काफी पॉपुलर हो रही है आईये जानते हैं क्या है वो जिसे हर कोई Google पर सर्च कर रहा है।
एनिमल में रणबीर कपूर का दिखा खूंखार अंदाज
Animal Movie: ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने महज 9 दिनों में ही 550 करोड़ रुपए की भौकाल कमाई कर ली है। अब फिल्म एक और चीज को लेकर चर्चा में आ गई है और वो है ‘अल्फा मेल’ (Alpha Male)। ये वही शब्द है जो इस फिल्म के बाद खासी चर्चाओं में आ गया है। तो चलिए हम जानते हैं इस शब्द का अलग-अलग डिक्शनरी में क्या मतलब है और ये आया कहां से है।