Rajasthan

Animal husbandry department provide machines for making cow dung cakes gaushala operators can take advantage

नागौर. राजस्थान में सभी गोशालाओं को गोबर से लकड़ी बनाने की पांच मशीन देने की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गोपालन विभाग द्वारा राजस्थान से सो आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना में पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत गौशालाओं को फायदा दिया जाएगा. आपको बता दें कि सर्दी के समय भारी मात्रा में पेड़ों की कटाई होती है.

अलाव जलाने के लिए अधिकांश लोग पेड़ों की लड़कियों का उपयोग करते हैं. इसी के ध्यान में रखते हुए गोपालन विभाग ने इस योजना की शुरुआत की है. गोपालन विभाग की इस पहल से पर्यावरण को भी काफी अधिक फायदा होगा.

इस तहर बनाई जाएगी गोकाष्ठ

गोपालन विभाग के अनुसार गोबर से लकड़ी बनाने के लिए मशीन लगाने के लिए सहायता दी जाएगी. गोकाष्ठ बनाने के लिए गोबर को मशीन में डाल दिया जाता है. इसके बाद 4 से 5 फीट लंबी लकड़ी बनकर निकल आती है. उसे सूखा दिया जाता है. अनुमान के मुताबिक 1 क्विंटल गोबर से 1 क्विंटल गोकाष्ठ बनाई जा सकती है. मशीनों से 1 दिन में करीब 10 क्विंटल गोबर की गोकाष्ठ बनाई जा सकती है. गोकाष्ठ को तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. गोबर से बनी लकड़ी साधारण लकड़ी की तुलना में सस्ती और कम धुआं छोड़ने वाली होगी. इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा.

इन कार्यों में हो सकता है उपयोग

गोकाष्ठ का उपयोग रेस्टोरेंट के अलावा अंतिम संस्कार में किया सकता है. गांव में गोकाष्ठ का उपयोग कंडों की जगह खाना बनाने में किया जा सकता है. वहीं एक अंत्येष्टि में करीब 70 क्विंटल लकड़ी का उपयोग होता है. इस लकड़ी के लिए जितने पेड़ काटने की आवश्यकता होती, वे भी नहीं काटने होंगे.

आवेदन के लिए रखी गई है ये शर्त 

इस योजना में आवेदन के लिए गोशाला में 600 गायें होना अनिवार्य है. गोशाला की जमीन भी स्वयं की ही होनी चाहिए. पूर्व में 1000 गायों वाली गोशालाओं को यह मशीन दी जानी थी, लेकिन बाद में इसे 600 कर दिया गया है. आपको बता दें कि नागौर जिले के आठ ब्लॉक में करीब 400 से अधिक गोशालाएं है, इसमें केवल चार ही आवेदन किया है.

Tags: Animal husbandry, Local18, Nagaur News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj