Animal Husbandry Department#Camel welfare camps# | Camel welfare camps- रेबारियों के डेरों में पहुंच किया ऊंटों का उपचार

पशुपालन विभाग की ओर से राज्य में शनिवार को ऊष्ट्र कल्याण शिविरों की शुरुआत हुई। विभागीय चिकित्सा टीमों ने रेबारियों के डेरों में पहुंचकर ऊंटों का परीक्षण कर उपचार किया। यह शिविर 26 फरवरी तक हर शनिवार को पशु चिकित्सा संस्थाओं और ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में आयोजित होंगे।
जयपुर
Published: January 22, 2022 07:55:31 pm
राज्य में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों का आगाज
रेबारियों के डेरों में पहुंच किया उपचार जयपुर। पशुपालन विभाग की ओर से राज्य में शनिवार को ऊष्ट्र कल्याण शिविरों की शुरुआत हुई। विभागीय चिकित्सा टीमों ने रेबारियों के डेरों में पहुंचकर ऊंटों का परीक्षण कर उपचार किया। यह शिविर 26 फरवरी तक हर शनिवार को पशु चिकित्सा संस्थाओं और ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में आयोजित होंगे। पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि ऊंटों के डेरों और ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर लगाकर ऊंटों की चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। वहीं विभाग की शासन सचिव डॉ.आरुषि मलिक ने बताया कि कोविड 19 की गाइड गाइड का ध्यान रखते हुए शिविरों में ऊंटों में पाए जाने वाले तिबरसा रोग की जांच कर उनका उपचार किया जाएगा। उन्होंने राज्य पशु ऊंट की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए समूचे प्रदेश में ऊष्ट्र कल्याण शिविर आयोजित कर ऊष्ट्र वंश की वृद्धि के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल रेबारियों के डेरों में जाकर ऊंटों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार की पहल की गई थी, जो इस साल भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से गत वर्ष भी प्रदेश के ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों में 1155 शिविर लगाकर 48 हजार 705 ऊंटों का उपचार किया गया था।

Camel welfare camps- रेबारियों के डेरों में पहुंच किया ऊंटों का उपचार
बच्चों के लिए किए रजाई व गद्दे भेंट
जयपुर। इन दिनों हाड़ कंपा ठंड को देखते हुए समर्पित साथी फाउंडेशन एक कदम मानवता की ओर संस्था की तरफ से शनिवार को वैशाली नगर स्थित बच्चों के लिए सर्दी से बचाव से मातृछाया बालगृह को 30 रजाई और गद्दे भेंट किए गए। मातृछाया बालगृह को एक महीने की राशन सामग्री भी प्रदान की गई। समर्पित साथी की फाउंडर शिखा पारीक ने बताया कि इसकी आपूर्ति के लिए बालगृह की तरफ से आग्रह किया गया था। इस दौरान एनजीओ समर्पित साथी के सदस्यों से बच्चों के संग कई मनोरंजक गेम्स खेले और ढेर सारी मस्ती की। संस्था अध्यक्ष बनवारीलाल पुरोहित ने बताया कि ऐसी जरूरतमंद संस्थाओं के सहयोग के लिए समर्पित साथी सदैव तत्पर रहती है। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य जेपी सिंह, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल पारीक, सदस्य अनामिका, दीपक शर्मा, सपना पारीक,शिव सिंह पालावत व नीलम सक्सेना भी मौजूद रहीं।
अगली खबर