Rajasthan
Animal husbandry training centers will be opened in five districts, | पांच जिलों में खुलेंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, हर साल 5400 पशुपालकों को मिलेगा प्रशिक्षण
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 04:12:52 pm
पशुपालकों को नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने के लिए अलवर, नागौर, भरतपुर, सीकर एवं अजमेर में पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे।
पांच जिलों में खुलेंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, हर साल 5400 पशुपालकों को मिलेगा प्रशिक्षण
जयपुर। पशुपालकों को नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने के लिए अलवर, नागौर, भरतपुर, सीकर एवं अजमेर में पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र खोलने और आवश्यक संसाधनों के लिए 5.18 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।