मालदीव ने तुर्किये से खरीदे ड्रोन, कड़ी निगरानी में रहेगा समुद्री क्षेत्र, मंत्रालय से ड्रोन संख्या की पुष्टि नहीं

Maldives: मालदीव सरकार ने देश के आर्थिक क्षेत्र में गश्त के लिए तुर्किये से ड्रोन खरीदे हैं. यह जानकारी शनिवार को एक मीडिया की खबर से मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, सरकार ड्रोन का संचालन अगले एक हफ्ते के भीतर शुरू कर सकती है. हालांकि, ड्रोन की संख्या की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. यही नहीं, मालदीव के रक्षा मंत्रालय या विदेश मंत्रालय ने भी फिलहाल इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है. यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब चीन ने मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सैन्य सहायता प्रदान करने के वास्ते मालदीव के साथ कुछ दिन पहले ही एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
मीडिया की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ड्रोन फिलहाल नूनू माफारू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैं. नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद मुइज्जू ने सबसे पहले तुर्किये का दौरा किया था. सरकार अगले हफ्ते के भीतर ड्रोन का संचालन शुरू करने के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: शादी के 7 फेरों को तैयार ‘रिवॉल्वर रानी’, 6 घंटे की पैरोल पर आएगा दूल्हा, वर्षों पुराना प्यार चढ़ा परवान, देखें रश्मों की तारीखें
ये भी पढ़ें: हर काम देश के नाम! एयरफोर्स की तत्परता से बची 2 लोगों की जान, खतरनाक हेलीपैड से किया ‘एयरलिफ्ट’
सरकार की ओर से ड्रोन के संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ड्रोन को लेकर सवाल किया गया था. लेकिन रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि क्षमताओं को मजबूत करने के लिए काम जारी है. समाचार पोर्टल ने सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि तुर्की की कंपनी बायकर से टीबी2 ड्रोन और ड्रोन के लिए जरूरी उपकरण मालदीव को दिए गए.
.
Tags: China, Drone, Maldives
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 03:15 IST