Animal Welfare: आवारा पशुओं से हो रहे थे सड़क हादसे, युवाओं ने गांव में बना दी अस्थाई नंदीशाला, चंदा इकट्ठा कर खरीदे वाहन

Last Updated:March 22, 2025, 17:51 IST
Animal Welfare: श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान के युवाओं ने अस्थाई नंदीशाला और गौ चिकित्सालय बनाकर आवारा पशुओं की समस्या हल कर दी है. पिछले 3 वर्षों में गोवंश के कारण कोई हादसा नहीं हुआ है.X
लालगढ़ जाटान में युवाओं ने नंदीशाला बनाई है।
हाइलाइट्स
लालगढ़ जाटान के युवाओं ने बनाई अस्थाई नंदीशालापिछले 3 वर्षों में नहीं हुआ गोवंश के कारण कोई हादसाचंदा इकट्ठा कर खरीदी ट्रैक्टर-ट्रॉली
श्रीगंगानगर. एक तरफ हर गांव और शहर के स्थानीय लोग अपने यहां के आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और आए दिन हो रहे हादसों से परेशान हैं. इधर, श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान के युवाओं ने खुद ही इस समस्या पर काबू पा लिया है. इन युवाओं की टीम ने गांव में दो जगह अस्थाई नंदीशाला बनाकर आवारा पशुओं के लिए रहने, सर्दी-गर्मी से बचाव और हरे चारे की व्यवस्था कर दी है. इसके अलावा युवाओं ने गौ चिकित्सालय भी बनाया है.
गोवंश के कारण नहीं हुआ एक भी हादसा नतीजा यह हुआ कि पिछले 3 वर्षों में गांव में गोवंश के कारण एक भी हादसा नहीं हुआ है. युवाओं ने गौशाला के पास खाली पड़ी जमीन पर छोटे-बड़े सभी आवारा पशुओं के लिए नंदीशाला का निर्माण कर दिया है. आवारा पशुओं को चारा डालने के लिए वहां पर खेल्लों (खुरलियों) का निर्माण किया गया है. रात में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए छप्पर बनाए गए हैं. हरे चारे के लिए खुरलियों का निर्माण करने से दानवीर पशुओं को हरा चारा भी यहीं डालते हैं.
चंदा इकट्ठा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदागांव के युवाओं ने चंदा जुटाकर पशुओं के लिए हरा चारा लाने के लिए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी खरीदा है. अब ग्रामीण भी सहयोग करते हैं तथा मार्किट के दुकानदार भी रोजाना 50 से 100 रुपए हरा चारा व तूड़ी लाने के लिए सहयोग देते हैं. अब रोजाना 700 से 800 पशु यहां पेट भरते हैं.
अस्थाई नंदीशाला बनने से हुआ फायदाजब से युवाओं ने अस्थाई नंदीशाला शुरू की है उसके बाद से सड़क हादसे बंद ही हो गए हैं. इससे पहले आवारा गोवंश से लालगढ़ जाटान के तीन लोगों की मौत हो चुकी है. आवारा गोवंश के कारण फसलों का बहुत नुकसान हो रहा था. सुरक्षा के लिए सर्द रात में किसानों को खेत में रहकर निगरानी करनी पड़ रही थी. अब इस समस्या का हल निकला है. हिंदू समाज में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. गोवंश के भूख, सर्दी और हादसों के कारण बेमौत मारे जाने से पाप हो रहा था. युवाओं की पहल से अब इनको बचाया जा रहा है.
Location :
Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 17:51 IST
homerajasthan
आवारा पशुओं से हो रहे थे सड़क हादसे, युवाओं ने गांव में बना दी अस्थाई नंदीशाला