Entertainment
Animal will break Jawan historical record on box office and OTT platfo | Jawan के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ेगी Animal! दोनों की कमाई को लेकर रिपोर्ट आई सामने

मुंबईPublished: Dec 08, 2023 04:28:04 pm
Animal Will Break Jawan Historical Record: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया और अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने लिए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल तैयार है।
जवान vs एनिमल
Animal Will Break Jawan Historical Record: साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही शाहरुख खान की फिल्म जवान, इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड दिया। हाल ही के रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक दुनिया भर में 1162.08 करोड़ कलेक्शन किया है। भारत में इस फिल्म ने 762.08 करोड़ का कलेक्शन किया है।