अनिरुद्धाचार्य महाराज का बयान: KKR विवाद पर बॉलीवुड को घेरा

Last Updated:January 04, 2026, 12:00 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को 9 करोड़ में खरीदने के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में अब वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने न सिर्फ इस फैसले का विरोध किया, बल्कि बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर भी तीखा हमला बोला है. अनिरुद्धाचार्य महाराज का कहना है कि बॉलीवुड के लोग खुद को भगवान समझने लगे हैं और उन्हें लगता है कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उनके इस बयान के बाद यह मुद्दा और ज्यादा गरमा गया है.
ख़बरें फटाफट
अनिरुद्धाचार्य महाराज का वायरल हो रहा बयान
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. विरोध के बीच बीसीसीआई ने केकेआर को खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का निर्देश भी दे दिया है. अब इस मामले पर वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज का भी तीखा बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे मुद्दे को लेकर बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है.
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि बॉलीवुड के लोग खुद को भगवान समझने लगे हैं. उनका कहना था कि इन लोगों को लगता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
स्टार्स के खुलेआम शराब, गुटखा के प्रचार पर उठाया सवाल
अनिरुद्धाचार्य महाराज इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को 9 करोड़ में खरीदने के बाद एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, उनके पास पैसा और ताकत है, इसी वजह से उनमें घमंड भर गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड खुलेआम शराब, गुटखा और सिगरेट जैसी चीजों का प्रचार करता है और समाज में अनैतिकता फैलाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कभी किसी ने इन्हें रोका है या कोई नुकसान पहुंचाया है. उनके मुताबिक बॉलीवुड का मतलब ही ताकत बन चुका है और आम आदमी इसके सामने बेबस है.
सच्चे मित्र की बताई खूबियां
बीसीसीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जो आपके साथ खाता है और खेलता है वही आपका सच्चा मित्र होता है. उन्होंने सवाल किया कि जो लोग हिंदुओं और सनातनियों से नफरत करते हैं, उनके साथ हम खेल कैसे सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में एक ऐसी घटना की जानकारी मिली है, जिसमें एक बच्चे को पीट-पीटकर मार दिया गया.
टीम खरीदने पर भड़के संत
अपनी बात रखते हुए निरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि जो लोग भारत के हिंदुओं से इतनी नफरत करते हैं, उनके साथ क्रिकेट खेलने और उन्हें करोड़ों रुपये देकर खरीदने का क्या मतलब है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट से सवाल किया कि अगर आपके पास पैसा है तो क्या आप उन्हें यह नहीं समझा सकते कि भारत ने ही आपको पहचान दी है. भारत से पैसा कमाकर ऐसे लोगों को पैसे देना, जो हिंदुओं से नफरत करते हैं, यह गलत है.
बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने फिल्म इंडस्ट्री की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग भारत की जनता की वजह से पैसा और नाम कमाता है. जनता ही उन्हें सुपरस्टार बनाती है, लेकिन उनका दिल दूसरे देशों के लोगों के लिए धड़कता है. उन्होंने कहा कि यह देश की जनता के साथ धोखा है. हिंदुओं की आस्था और भरोसे के साथ खिलवाड़ किया गया है और इसे विश्वासघात कहा जाना चाहिए.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 12:00 IST
homeentertainment
‘भारत से कमाओ पैसा बाहर बांटो? अनिरुद्धाचार्य महाराज का बॉलीवुड पर फूटा गुस्सा



