Anita Chaudhary Jodhpur Murder Case : अनिता की हत्या के बाद अब सहेली सुनीता के ऑडियो ने पुलिस को हिला डाला

जोधपुर. ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस में अब एक और नया पेंच सामने आ गया है. अनिता की खास सहेली सुनीता उर्फ सुमन सैन का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में वह खुद की हत्या की आशंका जता रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक सुनीता के ऑडियो को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन अंदरखाने उसकी पड़ताल में जुटी है. यह ऑडियो में सुनीता और अनिता के पति मनमोहन की बातचीत है. इसमें वह इस मर्डर केस केस के सह आरोपी तैयब अंसारी से खुद की जान को खतरा बता रही है.
इस ऑडियो में सुनिता उर्फ सुमन सैन ने अनिता के पति मनमोहन से फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं आज तैयब अंसारी को फोन करूंगी मैं उसे कहूंगी कि मुझे सब पता है. मैं पुलिस को बता दूंगी. इसके साथ ही उसने कहा कि जब मैं उसे फोन करूंगी तो मैं उसे धमकाऊंगी और मैं उसे पूछूंगी की दीदी (अनिता चौधरी) कहां है. उसने कहा था कि मुझे यकीन है कि अनीता के साथ तैयब अंसारी ने कुछ गलत कर दिया. मैं फोन करुंगी. उसके चार-पांच दिन बाद मेरे साथ भी कुछ गलत हो सकता है. अगर मुझे कुछ हो जाता है तो उसके पीछे तैयब अंसारी जिम्मेदार रहेगा.
एफआईआर में भी सुनीता का जिक्र किया गया हैयह वीडियो उसी दिन 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है कि जिस दिन अनिता अपने घर से बाहर निकलकर गुलामुद्दीन के घर गई थी. इस मामले में अनिता के पति मनमोहन की ओर से पुलिस को दी गई एफआईआर में भी सुनीता का जिक्र किया गया है. मनमोहन से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस गुलामुद्दीन, तैयब अंसानी और सुनीता के मोबाइल जब्त कर उनका बीते एक माह की कॉल रिकॉर्ड खंगाले ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
शव छह दिन से एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ हैअनिता चौधरी का शव छह दिन से एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसके परिजनों ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर दो दिन पहले हिन्दू संगठनों ने आईजी कार्यालय सामने उग्र प्रदर्शन किया था. अब इस केस को लेकर जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के व्यापारी भी भड़क गए हैं. उन्होंने आज शाम चार बजे तक बाजार बंद रखकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:17 IST