Anita Chaudhary Jodhpur Murder Case : हिन्दू संगठनों के बाद अब व्यापारी भी भड़के, आज सड़कों पर मचेगा बवाल!

जोधपुर. जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड के बाद उपजा आक्रोश लगातार फैलता जा रहा है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिता के परिजन छह दिन से तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं. उसके बाद शनिवार को हिन्दू संगठनों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. अब जोधपुर शहर के व्यापारी भी इसको लेकर मुखर हो गए है. हत्याकांड से आक्रोशित व्यापारी आज सड़कों उतरकर प्रदर्शन करेंगे. सनसिटी जोधपुर के सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ ने इसका ऐलान किया है.
जानकारी के अनुसार सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ आज शाम को 4 बजे तक बाजार बंद रखकर प्रदर्शन करेंगे. व्यापारी इस हत्याकांड और पुलिस की लचर कार्यशैली से बेहद खफा हैं. उनकी भी मांग है कि हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आंदोलन उग्र किया जाएगा. हिन्दू संगठन पहले उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं.
Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर में भड़की गुस्से की आग, हिन्दू संगठनों ने दी पुलिस को बड़ी चेतावनी
परिजन बोले- हत्या का कारण लूट नहीं बल्कि कुछ और हैअनिता चौधरी के परिजन उसकी हत्या की पुलिस की थ्योरी को पहले ही नकार चुके हैं. उनका कहना है कि अनिता की हत्या लूट के लिए नहीं की गई है बल्कि इसके पीछे कोई दूसरा कारण और गहरी साजिश है. उन्होंने कहा छह दिन से अभी तक मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उन्होंने गुलामुद्दीन की भी हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.
अनिता के शव के छह टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिए गए थेउल्लेखनीय है कि ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की दिवाली से पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसके बाद हत्यारे ने उसके शव को मांस काटने वाले चाकू से काटकर छह टुकड़े किए. फिर शव के उन टुकड़ों को एक बोरे में डालकर अपने घर के बाहर ही जमीन में 10 फीट की गहराई गाड़ दिया था. पुलिस इस मामले में अब तक डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. अनिता के परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 07:10 IST