Anjali and Dia from Kota offer internship at Microsoft
रिपोर्ट- शक्तिसिंह
कोटा. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा की दो छात्राओं अंजलि कुमावत और दीया विजय को माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का ऑफर मिला है. दोनों प्री-फाइनल ईयर कंप्यूटर साइंस एवं आईटी ब्रांच की छात्राएं हैं. दोनों छात्राएं जून और जुलाई महीने में करीबन 45 दिन के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न के पद पर अपनी सेवाएं देंगी.
यह इंटर्नशिप माइक्रोसॉफ्ट के बेंगलुरु और हैदराबाद कैंपस में ऑफलाइन होगी. अंजलि कुमावत एवं दीया विजय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट एंगेज प्रोग्राम नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. दोनों छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित अपने अपने प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए.
आपके शहर से (कोटा)
दीया विजय ने क्लस्टरिंग एल्गोरिथम का उपयोग करके एक मूवी रिकमेंडेशन इंजन पर प्रोजेक्ट बनाया. जो उपयोगकर्ता को सटीक जानकारी देता है. वहीं अंजलि कुमावत ने ग्राफ डाटा स्ट्रक्चर को अमल मेंलाकर एक पाथ विजुलाइजर सॉफ्टवेयर बनाया जो कि किन्हीं दो जगहों के बीच में सबसे छोटा रास्ता सुझाता है. दोनों छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट के मेंटर्स द्वारा सराहा गया एवं इन्हें प्रोजेक्ट के दौरान मेंटर्स द्वारा प्रोजेक्ट को और निखारने के लिए मेंटरशिप भी प्रदान की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 19:12 IST