Entertainment
नागिन सी बलखा के किया खेत में मदमस्त डांस, अंजलि चौहान ने रीक्रिएट किया ट्विंकल खन्ना का गाना

नागिन सी बलखा के किया खेत में मदमस्त डांस, अंजलि चौहान ने रीक्रिएट किया ट्विंकल खन्ना का रोमांटिक अंदाज
नई दिल्ली: अंजलि चौहान के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. गली हो या चौबारा, वह कहीं भी डांस करने को तैयार हो जाती हैं. उनका खेत पर एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘जान’ के गाने ‘बेईमान पिया रे बड़ा जुल्म किया रे’ पर नागिन की तरह बलखा के खेत में डांस कर रही हैं. उन्होंने ट्विंकल खन्ना के डांस स्टेप्स को अपना टच देते हुए रीक्रिएट किया है. मूल गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
नागिन सी बलखा के किया खेत में मदमस्त डांस, अंजलि चौहान ने रीक्रिएट किया ट्विंकल खन्ना का रोमांटिक अंदाज




