Rajasthan
Anju becomes Fatima, marries Pakistani friend nasrullah after embracing Islam | Anju Becomes Fatima: नसरुल्लाह से निकाह पर अंजू का बड़ा बयान, कहा- इस दिन आ रही हूं भारत
जयपुरPublished: Jul 25, 2023 08:19:21 pm
Anju Becomes Fatima: राजस्थान के अलवर जिले की अंजू रफाइल ने पाकिस्तान में प्रेमी नसरुल्लाह के साथ कोर्ट मैरिज ( Anju Nasrullah Marriage ) कर ली है। साथ ही अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। अंजू ने अपना नाम फातिमा रखा है। पढ़ें निकाह पर अंजू ने क्या कहा-
Anju Becomes Fatima: राजस्थान के अलवर जिले की अंजू रफाइल ने पाकिस्तान में प्रेमी नसरुल्लाह के साथ कोर्ट मैरिज ( Anju Nasrullah Marriage ) कर ली है। साथ ही अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। अंजू ने अपना नाम फातिमा रखा है। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसा दावा किया जा रहा है। हालांकि अंजू ने नसरुल्ला से निकाह की खबरों का खंडन किया है।