Entertainment
Anju Nasrullah made a big disclosure said matter of marriage is a lie | Anju Nasrullah: अंजू ने कर दिया बड़ा खुलासा, बोली- शादी की बात झूठ, वो फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट भी झूठ
नोएडाPublished: Jul 25, 2023 06:38:31 pm
Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर शादी कर लिया है। लेकिन अंजू ने निकाह की खबरों को झूठ बताया है। लेकिन पत्रिका के पास अंजू और नसरुल्लाह का वो निकाहनामा भी मौजूद है। इसके बावजूद भी दोनों लोग इस शादी की नकार रहे हैं।
अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की खबरों का सच क्या है?
Anju Nasrullah Love Story: भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में है। जिस तरह पाकिस्तान की सीमा पार कर सीमा हैदर भारत आई है उसी तरह अंजू भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजू ने नसरुल्ला से दीर के कोर्ट में जाकर शादी कर ली है। इसी बीच अंजू ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।