Anju Nasrullah News: ‘अंजू अभी भी मेरी पत्नी, बेटी नहीं मानती मां, भारत आई तो…, जानें क्या करेंगे पति अरविंद

जयपर. पाकिस्तानी दोस्त के लिए अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर गई अंजू की निजी जिंदगी को लेकर अब रोज नए खुलासे हो रहे हैं. खबरों में दावा किया जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है. तो दूसरी ओर कपल ने इन सभी दावों और खबरों को फेक बताया है. अब इस पूरे मामले में अलवर के रहने वाली अंजू के पति अरविंद का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अंजू कानूनन अब भी मेरी पत्नी है. वो दूसरी शादी नहीं कर सकती. कानून की नजरों में अंजू अभी भी मेरी पत्नी ही है.
अरविंद का कहना है कि तलाक के बिना अंजू दूसरी शादी नहीं कर सकती. उन्होंने बताया कि अंजू ने कहा कि उसने 3 साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात सब्मिट किए थे, लेकिन मुझे आज तक कोर्ट की तरफ से कोई लीगल नोटिस नहीं मिला. कागजों पर और कानूनन वो अभी भी मेरी पत्नी है. इस मामले में जांच होनी चाहिए.’
अरविंद ने की जांच की मांग
अरविंद का कहना है कि अंजू ने उसे वीजा की प्रूसेस पूरी करने के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा डॉक्यूमेंट की जांच करनी चाहिए ताकि पता चले कि वह किस फर्जी दस्तावेज के जरिए पाकिस्तान पहुंची थी. उनका कहना है कि अंजू के भारत लौटने के बाद वह इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें: Anju Love Story: पाकिस्तान जाकर फातिमा बनी अंजू का आया फोन, पिता से 15 मिनट तक क्या हुई बात? जानें सबकुछ
अरविंद ने बताया कि अंजू जिद्दी थी. अगर कुछ इरादा कर लेती थी तो उसे पूरा करके ही मानती थी. उनकी बेटी ने अंजू को मां मानने से साफ इंकार कर दिया है. हमारी अरेंज्ड मैरिज थी. बच्चों के साथ अंजू का अच्छा रिश्ता था. अरविंद ने कहा कि उनकी बेटी ने अंजू को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया है. लेकिन अगर बच्चे चाहेंगे तो अंजू के साफ फिर से रहने को तैयार हैं. अरविंद ने मांग की है कि सरकार को अंजू का वीजा और पासपोर्ट कैंसिल कर देना चाहिए.
नसरुल्लाह ने किया बड़ा दावा
न्यूज18 से बातचीत में नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू उनकी बेस्ट फ्रेंड है. वह उनसे सारी बातें शेयर करती है. अंजू और उसके पति अरविंद का रिश्ता ठीक नहीं था. पति उसके साथ मारपीट किया करता था. वह इस रिश्ते में खुश नहीं थी. अंजू ने 3 साल पहले तलाक के पेपर फाइल कर दिए थे. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Alwar News, India pakistan, Love Story, Mp news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 12:49 IST