नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अवसर! एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने निकाली भर्ती, जानें डिटेल

प्रतापा राम/ जैसलमेर. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदो पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त से 5 सितम्बर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते है. पदों का विवरण इस प्रकार है, कनिष्ठ सहायक (कार्यालय): 9 पद, वरिष्ठ सहायक (लेखा): 9 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (कॉमन कैडर): 237 पद, जूनियर कार्यकारी (वित्त): 66 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विसेज): 3 पद, कनिष्ठ कार्यकारी (कानून): 18 पद.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कनिष्ठ सहायक व वरिष्ठ सहायक के पदो हेतु अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है जबकि कनिष्ठ कार्यकारी के पदों हेतु अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गई है.
वेतनमान
कनिष्ठ कार्यकारी: 40000-3%-140000 रुपये
वरिष्ठ सहायक: 36000-3%-110000 रुपये
जूनियर असिस्टेंट: 31000-3%-92000 रुपये
मूल वेतन के अलावा, महंगाई भत्ता, मूल वेतन का 35%, एचआरए और अन्य लाभ जिनमें सीपीएफ, ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, चिकित्सा लाभ आदि शामिल हैं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियमों के अनुसार स्वीकार्य हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एप्रेंटिस का कोर्स किया है उसके लिए आवेदन निशुल्क रहेगा. भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
.
Tags: Jobs 18, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 11:11 IST