Rajasthan
Anju who crossed border to marry Pakistani lover, returns back to India | पाकिस्तानी प्रेमी से शादी करने के लिए सीमा पार गई अंजू वापस भारत लौटी
जयपुरPublished: Nov 29, 2023 05:34:28 pm
Anju Returns Back To India : अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी करने के लिए सीमा पार करने वाली 34 वर्षीय भारतीय महिला और दो बच्चों की मां अंजू कामा बुधवार को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते वापस लौट आईं।
Anju Nasrullah Love Story
Anju Returns Back To India : अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी करने के लिए सीमा पार करने वाली 34 वर्षीय भारतीय महिला और दो बच्चों की मां अंजू कामा बुधवार को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते वापस लौट आईं। अंजू दोपहर 03.30 बजे भारतीय सीमा में आ गई और उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है। अंजू इस साल जुलाई में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज के गांव में नसरुल्लाह से शादी करने गई थी, जिससे उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी।