jaipur
“कुछ तो बोलो”अंकित भट्ट का गीत, सोशल मीडिया पर रिलीज़

निराला समाज टीम जयपुर।

युवा संगीतकार और गायक अंकित भट्ट का गीत कल्पना संगीत विद्यालय के राजन सभागार में संगीतकार साहित्यकारों एवं संगीतप्रेमियों के बीच रिलीज़ किया गया ।गाना कुछ तो बोलो मुख तो खोलो का गायन और संगीत स्वयं अंकित भट्ट का है और कल्पना ऑडियो एंड फ़िल्म्स की प्रस्तुति है गीत प्रसिद्ध संगीतकार गायक लेखक पंडित आलोकभट्ट ने लिखाहैऔर इसका तकनीकी पक्ष को माधव सक्सेना सरस ने संवारा है
कुछ तो बोलो सभी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है