Entertainment
ankita lokhande on sushant singh rajput breakup reveal the reason | अंकिता लोखंडे ने खोला राज, क्या हुआ था उस रात, जब खत्म हुआ था सुशांत से रिश्ता, बोलीं- मैंने सुसाइड…

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत और अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया कि उस रात क्या हुआ था, कैसे दोनों अलग हुए थे।
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे इन दिनों शो ‘बिग बॉस 17’ में तहलका मचाए हुए हैं, वह सिर्फ अपने पति विक्की जैन और एक फेमस एक्ट्रेस होने की वजह से चर्चा में नहीं हैं, बल्कि वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड होने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही हैं, शो में देखा जा रहा है कि अंकिता और उनके पति के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है, इसी बीच अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत पर बात करते हुए बताया कि, आखिर उस रात क्या हुआ था, जब दोनों अलग हुए थे, वो वजह क्या थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।
सुशांत ने तोड़ा था अंकिता का दिल (Ankit Lokhane And Sushant Singh Rajput Breakup)
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी से बात करते हुए सुशांत और अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि, वह सुशांत के साथ सालों से रिलेशनशिप में थीं, फिर एक रात सुशांत ने अचानक से सब खत्म कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह कभी नहीं बताई बस सालों का रिश्ता पलभर में खत्म कर दिया उन्होंने कहा, ‘उसका जाना जैसे दुनिया रूक जाना था यह एक अलग चीज थी। मैं टूट गई थी, मेरे मां-बाप टूट गए थे।’