Entertainment
जंजीबार आइलैंड में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने की मस्ती, दोस्तों संग किया एन्जॉय – हिंदी
October 28, 2024, 16:19 ISTentertainment NEWS18HINDI
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हाल में जंजीबार आइलैंड गईं. उन्होंने वहां खूब मस्ती की. अंकिता और विक्की बीच पर अकेले और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इसका वीडियो अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इसमें उनका और विक्की बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और फैंस को कपल गोल दे रहे हैं.