Rajasthan

anm training application date apply for anm training by 16 december nomination will be done on 45 seats

पाली. अगर आप भी एएनएम का प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक हैं तो, आपके लिए यह अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से दो वर्षीय एएनएम प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  इसके लिए अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है और 45 सीटों के लिए आवेदन होंगे. अगर आप पाली में रहते हैं और आवदेन जमा नहीं कर पा रहे हैं तो बांगड़ अस्पताल पहुंच जाइए. यहां एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन जमा करा सकते है.

45 सीटो पर प्रवेश के लिए होंगे आवेदन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल की मानें तो राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में संचालित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पाली पर आयोजित होने वाले दो वर्षीय प्रशिक्षण में 45 सीटों पर प्रवेश के लिए 16 दिसम्बर तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पाली में निर्धारित आवेदन पत्र डाक द्वारा एवं व्यक्तिगत जमा कराए जा सकते हैं. अंतिम डेट तक प्राप्त समस्त योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्राप्तांक की मेरिट सूचि के आधार पर कुल 45 सीटों पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा.

आवेदकों को मिलेगी ये सुविधा

प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काउंसिलिंग में कुल सीटों के पांच गुणा अभ्यर्थियों को कॉल किया जाएगा. प्रवेश के लिए जनवरी 2025 में काउंसिलिंग आयोजित की जानी सम्भावित है. एएनएम प्रशिक्षण में प्रवेश लेने वाली समस्त महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी. प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा बांगड़ चिकित्सालय परिसर में नि:शुल्क रहेगी.

इनके लिए आरक्षित रहेंगी सीटें

एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी की मानें तो राज्य सरकार द्वारा जारी-दिशा निर्देशानुसार अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों के लिए 7 सीटें आरक्षित की गई है. इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें, अन्य पिछड़ी जाति के लिए 9 सीटें, अति पिछड़ा संवर्ग के लिए 2 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य संवर्ग की अभ्यर्थियों के लिए 4 सीटें आरक्षित की गई है. सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण एवं पांच वर्ष के अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं पांच वर्ष के अनुभव वाली एवं मॉड्यूल 6 एवं 7 के चतुर्थ चरण तक प्रशिक्षित आशा सहयोगिनियों के लिए 4 सीटें आरक्षित की गई है. केवल एक पैर से दिव्यांग महिलाओं के लिए भी 2 सीटें आरक्षित की गई है. विभागीय महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 6 सीटें तथा मिलिट्री, पैरामिलिट्री एवं पुलिस कर्मियों की विधवा महिलाओं के लिए 1 सीट आरक्षित की गई है.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आवेदन पत्र के साथ सेकेंडरी एवं सीनियर सैकण्ड्री की अंकतालिकाओं के साथ राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाणपत्र, आरक्षित संवर्ग में होने पर जाति प्रमाणपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा एससी एवं एसटी संवर्ग के अतिरिक्त अन्य समस्त आवेदकों को 20 रुपए का पोस्टल ऑर्डर भी संलग्न करना अनिवार्य है.

Tags: Health Department, Local18, Pali news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 11:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj