
निराला समाज जयपुर।

जौहरी बाजार में कुंदीगर भैरव मंदिर में अन्नकूट का आयोजन रविवार को साधु संतों की प्रसादी के साथ शुरू हुआ जो देर रात तक चलेगा। दोपहर बारह बजे भैरव मंदिर में अन्नकुट का भोग लगने के साथ साधु संतों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर आयोजकों ने दुप्पटा और दक्षिणा भी साधु संतों को अप्रित की। शनिवार से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई थी। मंदिर में करीब दस से पन्द्रह हजार श्रद्धालु अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण करेंगे। कुंदीगर भैरव के यह पहला विशाल आयोजन है और हर वर्ष यह मनाया जाएगा। इस अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में 51 क्विंटल प्रसादी बनेगी। जिसमें बाजरे का चूरमा, मूंग चौवला , चावल मिक्स सब्जी, कड़ी और पूरी परौसी जा रही है।

आयोजकों में से आशीष शर्मा ने बताया कि करीब दस से पन्द्रह हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। दो दर्जन से ज्यादा हलवाई अन्नकूट की प्रसाद बनाने में लगे हुए हैं। प्रसादी के लिए बकायदा टेबल कुर्सी की व्यवस्था की गई है। जिस पर बैठकर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

इस अवसर पर आदर्श नगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे रवि नैय्यर सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपिस्थति दर्ज करवाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।


