Rajasthan

Announcement made in the budget to improve the roads and traffic system of Jaipur, Rs 250 crore will be spent

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 19, 2025, 17:11 IST

बजट 2025 में विशेष रूप से जयपुर शहर की ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा पर अलग से 250 करोड़ रुपए का बजट घोषित किया गया है. बजट में सड़क दुर्घटना रोकने के जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनाए जाएंगे. राजस्थान में सड़क सुरक्षा के लि…और पढ़ेंX
 जयपुर
 जयपुर शहर की सड़कों और ट्रेफिक व्यवस्था के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट. 

हाइलाइट्स

जयपुर ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा पर 250 करोड़ खर्च होंगे.जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनाए जाएंगे.BRTS सिस्टम हटाने की घोषणा की गई.

जयपुर:- राजस्थान विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश हो चुका है, जिसमें हर क्षेत्र के लिए सरकार ने सैकड़ों घोषणाएं की. इसका लोगों को लाभ मिलेगा. बजट 2025 में सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को लेकर घोषणाएं की, जिनमें ट्रैफिक सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेष फोकस रखा गया. आपको बता दें कि बजट 2025 में विशेष रूप से जयपुर शहर की ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा पर अलग से 250 करोड़ रुपए का बजट घोषित किया गया है. बजट में सड़क दुर्घटना रोकने के जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनाए जाएंगे. राजस्थान में सड़क सुरक्षा के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से काम होंगे. साथ ही कुल 50 करोड़ रुपए की लागत से हाईवे के ट्रॉमा सेंटर का अपग्रेडेशन पीपीपी मोड पर किया जाएगा.

आपको बता दें कि बजट 2025 में विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सबसे ज्यादा खर्च होगा. जयपुर में लगातार दिल्ली, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों की तरह ट्रैफिक की समस्या होने लगी है, जिसके चलते लोग घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं. इसलिए बजट में विशेष रूप से जयपुर शहर में सड़क और ट्रेफिक व्यवस्था पर सबसे ज्यादा खर्च होगा.

जयपुर में हटाया जाए BRTSबजट में जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा सड़कों पर भी फोकस किया गया है, जिसके बाद जयपुर की सड़कों पर बने BRTS बस रैपिड ट्रांजिस सिस्टम को हटाया जाएगा. आपको बता दें कि BRTS का उपयोग जयपुर से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए मुख्य सड़क के बीच एक एमरजेंसी लाइन होती है, जिसे अब हटाने की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि जयपुर में लंबे समय से BRTS को हटाने की कवायद चल रही थी, जिसे बजट में हटाने का फैसला लिया गया है. जयपुर में सड़कों के निर्माण के लिए अलग से 250 करोड़ का बजट है, जिससे शहरों की प्रमुख सड़कों, चौराहों और सर्किलों पर खर्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Budget 2025: विद्यार्थियों ने बताया शानदार, किसानों ने जताई नाराजगी! बजट को लेकर क्या बोली राजस्थान की जनता?

जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था पर होगा खर्च बजट में पूरे राजस्थान में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाएगा. लेकिन राजधानी जयपुर में इस पर सबसे ज्यादा काम होगा. बढ़ती जनसंख्या के साथ जयपुर में ट्रैफिक की सबसे ज्यादा समस्या होने लगी है, जिससे सड़कों के हादसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. जयपुर की सड़कों पर ट्रैफिक सिस्टम पर अलग-अलग नवाचार किए जाएंगे. बजट घोषणा के बाद Local 18 ने जयपुर के स्थानीय लोगों से जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम और सड़क सुरक्षा को लेकर बात की लोगों का कहना है. जयपुर में दिन पर दिन ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसका असर जयपुर के पर्यटन पर भी पड़ता है. इसलिए बजट में जयपुर के लिए सड़क और ट्रैफिक के लिए घोषणा से लोग खुश हैं.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 19, 2025, 17:11 IST

homerajasthan

यपुर में ट्रैफिक सुधार पर जोर, BRTS हटेगा, सड़क सुरक्षा को बड़ा बजट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj