Anokha Mandir | Love Lettera in Mandir- इस मंदिर में प्रेमी चढ़ाते हैं लवलेटर, करते हैं ऐसी दुआ सिर पीट लेंगे आप, हर प्रेमपत्र है वायरल मेटेरियल

Last Updated:December 02, 2025, 22:39 IST
Anokha Mandir: कर्नाटक के श्री भोगानंदेश्वर मंदिर की हुंडी खोलने पर लव लेटर और अनोखी दुआओं से भरी चिट्ठियां मिलीं. प्रेमी अपने रिश्ते की मंजूरी और माता-पिता की सहमति के लिए भगवान से भावुक गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पति की नौकरी, बेटे की पढ़ाई और बड़े घर की प्रार्थनाएं भी छोड़ गए. इस अनोखी हुंडी की कहानी अब वायरल हो गई है.
ख़बरें फटाफट
कर्नाटक के भोगानंदेश्वर मंदिर में हुंडी गिनती के दौरान प्रेम पत्र, भावुक चिट्ठियां और घरेलू दुआएं मिलीं. (फोटो AI/ NW18)
न्यूज18 कन्नड़Anokhe Mandir ki Kahaini: मंदिर में कोई दुआ मांगने जाता है तो कोई अपनी मनोकामना. हालांकि कई लोगों सिर्फ श्रद्धा भाव से मंदिर जाते हैं. लेकिन कर्नाटक के चिक्कबल्लपुरा तालुका के नंदी गांव में स्थित श्री भोगानंदेश्वर मंदिर में लोग कुछ ही और ही मांगने जाते हैं. दरअसल यह मंदिर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वजह है यहां की हुंडी गिनती के दौरान निकले ऐसे लव लेटर और चिट्ठियां, जिन्हें पढ़कर कोई भी हैरान रह जाए. प्रेमी अपनी मनोकामनाएं इस अंदाज में लिखकर भगवान को सौंप रहे हैं कि हर नोट, हर पत्र सचमुच ‘वायरल मटेरियल’ बन चुका है.
यहां चढ़ाए गए कई पत्र ऐसे हैं जिनमें प्रेमी अपने प्यार की मंजूरी के लिए भगवान से भावुक गुहार लगाते दिखे. तो कुछ चिट्ठियां घरेलू मुश्किलें दूर करने की दुआओं से भरी थीं. इस अनोखी हुंडी खुलवाई ने मंदिर को अचानक रोमांटिक, इमोशनल और बेहद मानवीय कहानियों का खजाना बना दिया है.
मंदिर की हुंडी में मिले लव लेटर्स और अजीबोगरीब मांगें
प्रसिद्ध श्री भोगानंदेश्वर मंदिर में हाल ही में हुई हुंडी गिनती के दौरान कई चिट्ठियां निकलकर सामने आईं. इनमें प्रेमियों ने अपने प्यार का इजहार किया, तस्वीरें लगाईं और पीछे लिखा, “पद्मा, फिर से आना.” यह जगह नंदी हिल्स की तलहटी में होने के कारण कपल्स की पसंदीदा जगह है और अब मिले इन लव लेटर्स ने इसे और खास बना दिया है.
प्रेमी अपने रिश्ते की मंजूरी और परिवार की सहमति के लिए भगवान से प्रार्थना करते नजर आए.
“हे भगवान, उसके माता-पिता को सद्बुद्धि दें…”
एक प्रेमी ने बेहद भावुक अंदाज में भगवान से प्रार्थना की ‘हे प्रभु, जिस लड़की से मैं प्यार करता हूं, उसके माता-पिता को अच्छी सलाह दो. हमें पूरे मन से स्वीकार करें. मैं उसकी हमेशा देखभाल करूंगा. उन्हें बिना परेशानी के हमें स्वीकार करने दो.’ इस तरह के पत्र बताते हैं कि युवाओं के लिए यह मंदिर प्यार की मंजूरी का ‘आशा का ठिकाना’ बन चुका है.
घरेलू परेशानी और उम्मीदों से भरे पत्र भी मिले
हुंडी से सिर्फ प्रेम पत्र ही नहीं, बल्कि घर-परिवार की चिंताओं से भरी चिट्ठियां भी मिलीं. एक महिला ने लिखा, ‘मेरे पति को अच्छी नौकरी मिले, खूब कमाएं और हमारा बड़ा घर बने.’ इसी चिट्ठी में उसने अपने बेटे के बेहतर भविष्य के लिए दुआ की ‘मेरा बेटा खूब पढ़े और इंजीनियर बने.’ ये पत्र बताते हैं कि भक्त अपनी निजी उम्मीदें भी सीधे भगवान तक पहुंचाना चाहते हैं.
About the AuthorSumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
First Published :
December 02, 2025, 22:34 IST
homenation
इस मंदिर में आशिक चढ़ाते हैं लव लेटर, दुआ सुनकर दंग रह जाएंगे आप



