रूस पर यूक्रेन का एक और अटैक, पहले अमेरिकी और अब ब्रिटिश मिसाइल से हमला… जेलेंस्की तो अब फायर हो गए
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग की आग अब और भड़कने लगी है. अमेरिकी मिसाइलों के यूज पर बाइडन से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद जेलेंस्की और फायर हो चुके हैं. यूक्रेन अब रूस पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है. अमेरिकी लॉन्ग रेंज मिसाइलों से हमला करने के बाद अब यूक्रेन ने ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइल से रूस पर हमला किया है. जी हां, यूक्रेन ने लंबी दूरी वाली अमेरिकी मिसाइलें दागने के एक दिन बाद रूसी इलाकों में सैन्य ठिकानों पर ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलें दागीं. यूक्रेन के इस कदम से अब रूस और भड़केगा और पुतिन पलटवार जरूर करेंगे. रूस और यूक्रेन की जंग करीब 1000 दिनों से चली आ रही है.
जब से यह खबर आई है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में उत्तर कोरिया की सेना उतर आई है और मोर्चे पर तैनात है, तब से ही जेलेंस्की गरमाए हुए हैं. यही वजह है कि यूक्रेन अब रूस पर खतरनाक मिसाइलों से हमला कर रहा है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क क्षेत्र में मिसाइलों के हमले की आवाज़ सुनी. उन्होंने कम से कम 14 बड़े धमाके सुने और दूर से काले धुएं को उठते देखा.
रूस के अंदर पहली बार यूक्रेन का हमलासीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों से बुधवार को यूक्रेन ने रूस के अंदर के ठिकानों पर पहली बार हमला किया है. इससे एक दिन पहले ही यूक्रेन ने अमेरिकी ‘एटीएसीएमएस’ मिसाइलें रूस पर दागी थीं. यूक्रेन ने ब्रिटेन की ओर से सप्लाई की गई मिसाइलों का इस्तेमाल रूसी क्षेत्र को निशाना बनाने के लिए किया है. ‘स्टॉर्म शैडो एक क्रूज मिसाइल है. जिसे ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर तैयार किया है. हालांकि, बुधवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने ब्रिटिश मिसाइलों के इस्तेमाल की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया.
यूक्रेन ने गोल-गोल जवाब दियाजब उमेरोव से पूछा गया कि क्या यूक्रेन ने रूस के अंदर किसी लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम अपने देश की रक्षा के लिए सभी साधनों का उपयोग कर रहे हैं. इसलिए हम विस्तार में नहीं जाएंगे. लेकिन हम सिर्फ यही बता रहे हैं कि हम जवाब देने में सक्षम हैं.’ उमेरोव ने आगे कहा, ‘हम अपना बचाव करेंगे और हमारे पास मौजूद तमाम साधनों से मुंहतोड़ जवाब देंगे.’
Tags: Joe Biden, Russia ukraine war, Ukraine war, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 08:23 IST