X यूज़र्स को एक और झटका, मस्क हटाने जा रहे हैं दो खास फीचर्स, यूज़र्स हुए नाखुश- elon musk is removing likes number and repost from account feed users are not happy
नई दिल्ली. एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है तब से इसमें लगातार बदलाव देखे हए हैं. ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया है. अब मस्क ने एक और नया ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स के फीड से लाइक और रीपोस्ट हटाने जा रहे हैं. अब यूजर्स की टाइमलाइन पर केवल ‘व्यू काउंट’ दिखाई देंगे. एक्स यूजर ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘मूर्खतापूर्ण’ है और यह लोगों के जुड़ाव को कम कर देगा.
प्रसिद्ध एक्स हैंडलर डोगेडिज़ाइनर ने सबसे पहले पोस्ट किया था कि एक्स फीड से लाइक और रीपोस्ट की गिनती हटाने पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा
मस्क ने जवाब दिया कि यह ‘निश्चित रूप से हो रहा है.’ यह आइडिया एक्स यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने टिप्पणी की, ‘इससे जुड़ाव कम होगा, क्योंकि लोग उन पोस्टों से जुड़ते हैं, जिन्हें वे देख सकते हैं कि उन्हें बड़ी संख्या में लाइक मिल रहे हैं.’
एक अन्य ने पोस्ट किया कि ‘यह अत्यधिक मूर्खतापूर्ण होगा और जुड़ाव को बहुत कम कर देगा और इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा. एक एक्स यूजर ने सुझाव दिया कि मस्क को ‘Dislike’ जोड़ना चाहिए. मस्क ने हाल ही में घोषणा की है कि एक्स यूजर्स के पास जल्द ही वह सुविधा होगी, जो उनके फॉलोवर को पिन किए गए पोस्ट देखने की अनुमति देगी.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? एक गलत सेटिंग से खराब हो सकता है अंदर रखा खाना!
एक पोस्ट में, टेस्ला और स्पेस X के सीईओ ने कहा कि यह सुविधा हर 48 घंटे में एक पिन की गई पोस्ट की अनुमति देगी. अरबपति ने अपने फॉलोअर्स से कहा, ‘हमारे एल्गोरिदम में एक बदलाव आ रहा है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि आपके सभी फॉलोअर्स आपके पिन किए गए पोस्ट देखें.’
Tags: Elon Musk, Twitter
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 14:44 IST