KBC में इशित भट्ट जैसा ही पहुंचा था एक और बच्चा, ओवर कॉन्फिडेंस में दिया जवाब, हाथ से निकल गए 1 करोड़, VIDEO वायरल

Last Updated:October 14, 2025, 17:20 IST
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन के सामने बुरे व्यवहार की वजह से इशित भट्ट की ट्रोलिंग हो रही है. इस बीच नेटिजेंस ने एक और बच्चे का वीडियो ढूंढ निकाला है, जिसने अपने ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब गलत दे दिया था.केबीसी शो से वायरल हुआ विराट अय्यर का वीडियो.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी’ के हालिया एपिसोड में हॉट सीट पर पांचवीं क्लास के स्टूडेंट इशित भट्ट बैठे. वह बहुत कॉन्फिडेंट थे और बिना ऑप्शन सुने ही सवालों के जवाब दे रहे थे. उनके सामने अमिताभ बच्च्चन ने भी अपना माथा पकड़ लिया था. अब अमिताभ के सामने बदतमीजी करने को लेकर इशित को सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने इशित को बदतमीज और बिग बी के प्रति उनके व्यवहार को असम्मानजनक बताया है.
वैसे अमिताभ बच्चन के शो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी ‘कौन बनेगा करोड़पति शो’ में ऐसा ही एक कंटेस्टेंट आ चुका है. जब इशित भट्ट का वीडियो वायरल हुआ, तो नेटिनेंस को दो साल पहले शो में आए एक और बच्चे विराट अय्यर की याद आ गई, जिन्हें ‘गूगल बॉय’ के नाम से जाना गया था. विराट ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब अपने ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से गलत दे दिया था.
This kid came on KBC a few years ago.
Got too confident and lost the ₹1 crore question.