Vicious thief arrested for stealing in temples | मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

भांकरोटा थाना पुलिस ने पकड़ा, पांच वारदातों का हुआ खुलासा
जयपुर
Published: February 17, 2022 10:16:53 am
भांकरोटा थाना पुलिस ने मंदिरों से चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी शनि मंदिर भांकरोटा और जैन मंदिर बड के बालाजी में चोरी करने की योजना बना रहा था। वह अपने मकसद में सफल होता, इससे पहले पुलिस ने उस धर दबोचा।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कुबेर सिंह (३०) पुत्र मोहन सिंह अलमोडा उत्तराखण्ड हाल पंचवटी सोडाला का रहने वाला हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध थाना क्षेत्र में घूमता है। इस पर पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी कुबेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने भांकरोटा में विद्युत भवन के सामने अजमेर रोड पर बने शिव मंदिर, अजमेर रोड नाले के पास हनुमान मंदिर और बगरू में बड के बालाजी स्थित हनुमान मंदिर और सोडाला में माताजी के मंदिर में भी चोरी की वारदात करनी कबूली हैं।

मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
अपराधी कुबेर ने पूछताछ में बताया कि वह प्रतिदिन वारदात करने के लिए अपने घर पंचवाटी कॉलोनी सोडाला से शाम को बस में बैठकर जाता था। आस-पास के मंदिरों और जिन मंदिरों में कम भीड़ भाड़ होती थी उन्हें अपना निशाना बनाता था। आरोपी दर्शन के बहाने मंदिर में जाकर मौका देखकर दानपात्रों में से चोेरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी के माल को अपनी टी शर्ट शर्ट में छिपाकर मंदिर में से बाहर निकलकर किसी भी वाहन में बैठकर अपने मकान पर जाकर चोरी के पैसों को अपने निजी कार्य में काम में लेता था। जैसे ही पैसे खत्म होते वह वापस मंदिरों में चोरी करने की वारदात शुरु कर देता था। आरोपी वारदात के समय किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं लेता था। आरोपी मंदिर में दर्शन करने के बहाने घुसता था और हाव भाव दिखाकर श्रद्वालुओं से घुलमिल जाता था। पुजारी और अन्य का ध्यान भटकाकर मंदिर में रखे दान पत्रों में पूजा थाली में दान करने के बहाने चोरी की वारदात करता हैं।
अगली खबर