Entertainment
अब किसके इश्क में जमकर झूमीं श्वेता तिवारी? मस्ती भरे डांस से लूटी महफिल

February 08, 2025, 16:52 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में नई एक्ट्रेस जैसी वाइब्स देती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ गाने इश्क में तेरे पर थिरकती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का मस्ती भरा डांस नेटिजेंस को पसंद आ रहा है. लोग जानने को उत्सुक हैं कि वे अभिनव कोहली से तलाक के बाद किसे डेट कर रही हैं? लोग वीडियो पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि वे कहां से दो बच्चों की मां लगती हैं?