Entertainment
ऋतिक के परिवार में शामिल हुईं एक और मेंबर! बहन पश्मीना ने दिखाई झलक, वायरल हुई रोशन परिवार की खूबसूरत PHOTO

03
पश्मीना रोशन की फैमिली फोटो में रोशन परिवार के सभी सदस्य दिख रहे हैं. जिसमें राकेश रोशन, पिंकी रोशन, सुनैना रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटे और अन्य शामिल हैं. इन सभी के अलावा सबा भी दिखाई दे रही हैं. सबा पीच रंग की साड़ी में अपने बॉयफ्रेंड के पिता राकेश रोशन के बगल में घुटनों के बल बैठी हुई देखी जा सकती हैं.