WhatsApp पर जल्द आएगा एक और नया फीचर, बातचीत को बनाएगा और आसान, नहीं होगी लिखने की जरूरत

वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर्स आने से यूज़र्स को सहूलियत बढ़ जाती है. कंपनी जल्द एक और खास फीचर पेश करने की तैयारी में है. पता चला है कि वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे मेटा AI से बात करना और भी आसान हो जाएगा. WABetaInfo ने X पर पोस्ट करके बताया है कि वॉट्सऐप वॉयस चैट मोड फीचर पर काम कर रहा है, जिससे मेटा एआई से बातचीत की जा सकेगी. इस फीचर को अभी वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.24.18.18 के लिए जारी किया गया है. बताया गया है कि ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और बीटा टेस्टर्स के पास अभी नहीं आया है.
ये फीचर जारी होने के बाद कैसा दिखेगा और ये कैसे काम करेगा, इसे समझाने के लिए WB ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेटा AI वाले पेज पर एक वॉयस कमांड देने के लिए भी फीचर रोलआउट हो गया है.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!
बता दें कि वॉट्सऐप वॉयस कमांड से मेटा एआई के साथ रियल-टाइम बातचीत का तरीका तलाश कर रहा है, जिसे ऐप के आने वाले अपडेट में जारी किया जा सकता है.
Photo: WABetaInfo.
इस फीचर के आने से हैंड्स-फ्री बातचीत का एक्सपीरिएंस बेहतर होने में मदद मिलेगी. इससे यूज़र्स चैटबॉट के साथ ज्यादा अच्छे से बातचीत कर सकेंगे, क्योंकि टाइपिंग के मुकाबले ये जल्दी और तेज काम करेगा.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी
यूज़र्स इस मोड को मैन्युअली एक्टिवेट कर सकेंगे और मेटा AI लगातार उनके कमांड को सुन सकेगा, जो उन स्थितियों में खासतौर पर काम की होगी जहां टाइपिंग कर पाना मुश्किल या नामुमकिन हो.
रहेगी पूरी प्राइवेसी!इसके अलावा चैट आप जब भी चैट छोड़कर या टेक्स्ट मोड पर स्विच करते हैं तो ये वॉयस चैट मोड अपने आप बंद हो जाएगा. यूज़र्स एंड्रॉयड OS के दिए गए विज़ुअल इंडिकेटर से ये भी देख पाएंगे कि मेटा AI ने सुनना बंद कर दिया है या नहीं. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ये फीचर कब तक सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. लेकिन अगर डेवलपमेंट स्टेज में है तो उम्मीद है कि ये जल्द आ सकता है.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 11:11 IST