Another Nirbhaya lost the battle of life, on the other hand another | जिंदगी की जंग हार गई एक और निर्भया, दूसरी ओर एक और नाबालिग से बलात्कार

डीडवाना थाना क्षेत्र के गांव में अचेत व गंभीर घायल अवस्था में मिली महिला का मामला, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान आठवें दिन टूट गया दम….अलवर के भिवाड़ी पुलिस जिला क्षेत्र के एक थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया…
जयपुर
Published: February 17, 2022 11:50:41 pm
जयपुर। एसएमएस अस्पताल (SMS Hospitel) में डीडवाना की एक और निर्भया जिंदगी की जंग हार गई। डीडवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला कुछ दिनों पहले गंभीर घायल अवस्था में मिली थी। वह 4 फरवरी से घर से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी स्थानीय थाने में 6 फरवरी को दर्ज करवाई गई। इसके बाद महिला 10 फरवरी को एक ताल की पाल पर गंभीर घायल अवस्था में मिली। उसे उपचार के लिए बांगड़ राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आखिर गुरुवार शाम वह जिंदगी से जंग हार गई।

जिंदगी की जंग हार गई एक और निर्भया, दूसरी ओर एक और नाबालिग से बलात्कार
थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल हो चुके निलंबित
मामले में सीआई नरेन्द्र जाखड़ व हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इसके बाद नागौर पुलिस अधीक्षक व डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीओ डीडवाना गोमाराम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने लाडनूं थाना क्षेत्र के गांव सींवा निवासी सुरेश मेघवाल (25) को महिला की हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोप में गिरफ्तार किया, एक बाल अपचारी को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने महिला से लूटे गए गहने, महिला का मोबाइल फोन, गला दबाने के लिए काम में लिया गया टावल (मफलरनुमा गमछा), महिला के मोबाइल फोन का सिम कार्ड बरामद कर लिया। आरोपी 19 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर है। अब प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी।
अलवर में नाबालिग से बलात्कार का मामला दर्ज
अलवर के भिवाड़ी पुलिस जिला क्षेत्र के एक थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 फरवरी को उसकी 12 वर्षीय पुत्री स्कूल से दोपहर करीब 3 बजे घर वापस आई तो वह डरी व सहमी हुई थी। पूछा तो पुत्री ने बताया कि पड़ोस के घर में रह रहा रिश्तेदार 11 बजे स्कूल में आया और कहा कि चलो तुम्हारी मां ने तुरंत बुलाया है। उसने उसकी बातों पर विश्वास कर उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। वह उसे डरा-धमका सरसों के खेत में ले गया और बलात्कार (alwar rape news) किया तथा घर पर किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इधर, छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी व्याख्याता समेत तीन निलम्बित
सावर (अजमेर)। समीपवर्ती ग्राम चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के छात्रा से छेड़छाड़ व मोबाइल पर अश्लील मैसेज (ajmer rape news) भेजने के मामले में शिक्षा विभाग ने मुख्य आरोपी समेत 3 शिक्षकों को गुरुवार को निलम्बित कर दिया। उनका मुख्यालय बीकानेर किया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। उधर पुलिस ने पीडि़त छात्रा के अदालत में बयान कराए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता सागरसिंह मीणा पर छात्रा से छेड़छाड़ व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए परिजन एवं ग्रामीणों ने गत दिवस स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। मौके पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को पीडि़त छात्रा के अदालत में बयान कराए। उधर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी व्याख्याता सागरसिंह मीणा समेत कार्यवाहक संस्था प्रधान चांदमल खटीक व शारीरिक शिक्षक शैतानसिंह मीणा को निलम्बित कर तीनों का मुख्यालय बीकानेर किया है। पुलिए एवं शिक्षा विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। गुरुवार को चीतीवास के स्कूल में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चालू रहा है।
इनका कहना है…
चीतीवास स्कूल के मामले में शिक्षा विभाग ने मुख्य आरोपी शिक्षक सागर सिंह मीणा समेत तीन शिक्षकों को निलम्बित कर उनका मुख्यालय बीकानेर कर दिया है। विभागीय जांच जारी है।
राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, केकड़ी
अगली खबर