अंता उपचुनाव बना भाजपा की प्रतिष्ठा की लड़ाई, 40 स्टार प्रचारक उतरे मैदान में, यहां देखें पूरी लिस्ट!

बारां. अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी, जिनमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं तक के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस सूची के जरिए साफ कर दिया है कि अंता उपचुनाव उसके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है और संगठन इसे किसी भी कीमत पर जीतना चाहता है.
जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सबसे आगे रहेंगे. इनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी भी प्रचार में उतरेंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी और अलका सिंह गुर्जर भी मतदाताओं को साधने की जिम्मेदारी निभाएंगे. भाजपा ने अपने पुराने और प्रभावशाली नेताओं को भी इस सूची में शामिल किया है, जिनमें मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, सांसद घनश्याम तिवारी, सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शामिल हैं.
स्थानीय और युवा चेहरों पर भरोसाभाजपा ने इस बार स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कई नए और प्रभावशाली चेहरों को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी है. इनमें मंत्री कनकमल कटारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राधेश्याम बेरवा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, हेमंत मीणा, अविनाश गहलोत, प्रभुलाल सैनी और कल्पना सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही बाबूलाल खराड़ी, नरेंद्र नागर, कन्हैयालाल चौधरी, सांसद दुष्यंत सिंह, डॉ. मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, हीरालाल नागर, मुकेश दाधीच, ओमप्रकाश भड़ाना, गौतम दक, जोगाराम पटेल, बाबूलाल वर्मा, जितेंद्र कुमार गोठवाल और ललित मीणा भी प्रचार की कमान संभालेंगे.
जीत के लिए भाजपा का बड़ा दांवअंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के इस बड़े दांव से स्पष्ट है कि पार्टी इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. भाजपा ने रणनीतिक रूप से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं को एक साथ मैदान में उतारकर चुनाव प्रचार को नया आयाम देने की तैयारी कर ली है.