Anta by-election: BJP ने मोरपाल सुमन को उतारा मैदान में, लंबी कशमकश के बाद हुआ फैसला, त्रिकोणीय होगा मुकाबला

Last Updated:October 17, 2025, 11:59 IST
अंता बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन माली समाज के बड़े स्थानीय नेता हैं.
बारां. बीजेपी ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए आखिरकार अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने यहां मोरपाल सुमन को अपना प्रत्याशी बनाया है. वे बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं. उनकी पत्नी नटी बाई सरपंच रही है. सुमन की पहचान माली समाज के बड़े नेता के रूप में हैं. बारां में टिकट के लिए ‘बाहरी बनाम स्थानीय’ का मुद्दा हावी हो रहा था. मोरपाल सुमन बारां जिले के ही रहने वाले हैं. प्रत्याशी चयन की लंबी कशमकश में आखिरकार स्थानीय दावेदार मोरपाल बाहरी दावेदार पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी पर भारी पड़े. कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को चुनाव मैदान में उतार रखा है. वहीं नरेश मीणा बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे हैं.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव : बीजेपी ने लंबी कशमकश के बाद मोरपाल सुमन को उतारा मैदान में